ओडिशा महानदी जल मुद्दे पर बातचीत को तैयार : पटनायक

भुवनेश्वर, 12 सितम्बर | ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने सोमवार को कहा कि उनकी सरकार 17 सितंबर को दिल्ली में महानदी जल विवाद पर होने वाली त्रिपक्षीय बैठक के लिए पूरी तरह तैयार है। मुख्यमंत्री पटनायक प्रदेश के जल संसाधन विभाग के भी मंत्री हैं। उन्होंने संवाददाताओं से यहां कहा, “हमलोग इस माह 17 तारीख को केंद्र सरकार से चर्चा के लिए पूरी तरह तैयार हैं।”

उन्होंने विभिन्न राजनीतिक दलों और स्वयंसेवी संस्थाओं से इस मुद्दे पर सुझाव भी मांगे।

पटनायक ने राज्य सचिवालय में दिल्ली की इस बैठक की तैयारी से जुड़ी बैठक के बाद कहा, “मैं महानदी मुद्दे पर व्यक्ति विशेष, स्वयंसेवी संगठनों और राजनीतिक दलों के सुझाव का स्वागत करता हूं।”

नदी जल साझेदारी विवाद के समाधान के लिए होने वाली त्रिपक्षीय बैठक में ओडिशा व छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री और केंद्रीय जल संसाधन मंत्री भाग लेंगे।

पिछले माह सत्तारूढ़ बीजू जनता दल की तथ्यान्वेषी टीम ने छत्तीसगढ़ जाकर महानदी की धारा के ऊपर पहले से मौजूद और भविष्य में निर्मित होने वाली परियोजनाओं का अध्ययन कर रविवार को पार्टी प्रमुख और मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को अपनी रपट सौंप दी है।

रपट में छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा उद्योगों को पानी मुहैया कराने के लिए सरकारी और निजी भागीदारी (पीपीपी मोड) में परियोजनाओं का निर्माण और ओडिशा सरकार को सूचित किए बगैर परियोजनाओं का निर्माण जारी रखने के बारे जानकारी शामिल है।         –आईएएनएस

(फाइल फोटो)