हरियाणा : अंतर्राष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव पर देशवासियों को संदेश देंगे मोदी

चण्डीगढ़, 29 नवम्बर (जस)। हरियाणा के शिक्षा एवं पर्यटन मंत्री रामबिलास शर्मा ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव के अवसर पर 9 दिसम्बर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अंतर्राष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव को लेकर 30 मिनट का संदेश भी देश-वासियों को देंगे। इस संदेश का प्रसारण आकाशवाणी और चैनलों के माध्यम से देश-वासियों तक पहुंचेगा।

उन्होंने बताया कि यह महोत्सव इसलिए भी खास होगा क्योंकि बाबा भीमराव अम्बेडकर की पुण्य तिथि 6 दिसंबर के अवसर पर कुरूक्षेत्र के अम्बेडकर चौक पर बाबा साहब की पूरी जीवनी को भी अंकित किया जाएगा। शर्मा सोमवार को कुरूक्षेत्र में अंतर्राष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव की तैयारियों की समीक्षा को लेकर अधिकारियों की एक बैठक को सम्बोधित कर रहे थे।

उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार कुरुक्षेत्र को सांस्कृतिक राजधानी के रुप में विकसित करने के लिए तेजी से कार्य कर रही है। इसके अलावा कुरूक्षेत्र में देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों को 48 कोस की परिक्रमा करवाने के लिए योजना तैयार की गई है। सरकार द्वारा सरस्वती प्रोजैक्ट के साथ 48 कोस की परिक्रमा परियोजना को अमलीजामा पहनाने का काम किया जाएगा। आगामी 1 दिसम्बर से सरस और क्राफ्ट मेला शुरु होगा, वहीं 6 दिसम्बर को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी विधिवत रुप से अंतर्राष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव का शुभारम्भ करेंगे। इसके साथ राष्ट्रपति श्रीकृष्णा सर्किट प्रोजैक्ट की आधारशिला रखेंगे और कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के सभागार में अंतर्राष्ट्रीय गीता सेमिनार का भी शुभारम्भ करेंगे। इस अंतर्राष्ट्रीय गीता सैमिनार में देश-विदेश के प्रसिद्ध विद्वान पवित्र ग्रन्थ गीता पर चर्चा करने के लिए पहुंचेंगे।