Siachen

पर्यटन के लिए सियाचिन ग्लेशियर को खोलने पर विचार

केन्द्र सरकार पर्यटकों के लिए सियाचिन ग्लेशियर (Siachen Glacier) को खोलने पर विचार कर रही है।

रक्षा राज्य मंत्री (State minister Defence)  श्रीपद नाइक (Shripad Naik ) ने बुधवार को लोकसभा में मनीष तिवारी (Manish Tewari) को एक लिखित जवाब में यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि परिचालन, सुरक्षा और प्रशासनिक पहलुओं पर विचार करने के बाद चुनिंदा क्षेत्रों को मामले के आधार पर पहचाना जा रहा है।

File photo 

श्रीपद नाइक ने अपने जवाब में यह भी कहा कि अनुमति दी जाने वाले पर्यटकों की संख्या को आधार पर माना जाएगा।

उन्होंने इस बात को भी स्पष्ट किया कि सियाचिन ग्लेशियर (Siachen Glacier)  क्षेत्र में नागरिकों की आवाजाही को नियंत्रित किया जाएगा, ताकि पारिस्थितिकी (ecology ) और स्थानीय वनस्पतियों और जीवों (flora & fauna) की सुरक्षा हो सके।