विपक्ष काले धन के खिलाफ ‘अच्छे कदम’ का विरोध कर रहा : भाजपा

नई दिल्ली, 16 दिसम्बर | भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शुक्रवार को कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि वह काले धन के खिलाफ केंद्र सरकार के ‘अच्छे कदम’ का विरोध कर रही है। उसने संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार के दूसरे कार्यकाल के आखिरी तीन वर्षो में काला धन रखने वालों के खिलाफ कोई कदम नहीं उठाया। मामले की जांच के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली केंद्र सरकार ने विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया। केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार ने कहा कि यहां तक कि मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) भी कांग्रेस का सहयोग कर रही है और काले धन के खिलाफ सरकार के कदम का विरोध कर रही है।

अनंत कुमार शुक्रवार को संसद की कार्यवाही शुरू से पहले भाजपा संसदीय दल की बैठक के बाद संवाददाताओं से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा, “पहले सत्ता में रहने वाली पार्टी घोटालों में शामिल हुआ करती थी और विपक्ष इसके खिलाफ संघर्ष करता था। लेकिन अब जबकि केंद्र में सत्तारूढ़ पार्टी भ्रष्टाचार और काले धन के खिलाफ कदम उठा रही है तो विपक्ष इसके प्रयासों का विरोध कर रहा है।”

उन्होंने कहा, “हमें यह सोचने की जरूरत है कि हम अब कहां हैं।”

उन्होंने कहा कि भाजपा के लिए पार्टी से पहले राष्ट्र है, जबकि कांग्रेस की विचारधारा इससे मेल नहीं खाती।

पार्टी सदस्यों ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को सफल किडनी प्रत्यारोपण के लिए बधाई देते हुए उनके जल्द ठीक होने की कामना की। उन्होंने सुषमा को शीर्ष 100 वैश्विक चिंतकों में शामिल किए जाने पर भी बधाई दी।   –आईएएनएस