Fakhar Zaman

पाकिस्तान ने 3 विकिट खोकर 247 रन बनाए

लंदन, 18 जून | रविवार को द ओवल मैदान पर आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल मैच में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल मैच में पाकिस्तान के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।

भारतीय समय के अनुसार शाम 06: 00 बजे तक पाकिस्तान ने 3 विकिट खोकर 247 रन बना लिए थे। 40 वें ओवर का खेल शुरू होते समय रन रेट 6.31 थी।

पाकिस्तान की ओर से पारी की शुरुआत फखर जमां और अजहर अली की ओपनिंग जोड़ी ने की। टीम इंडिया के लिए गेंदबाजी की कमान तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने संभाली।

Fakhar Zaman of Pakistan in action during the ICC Champions Trophy Final match between India and Pakistan at Kennington Oval in London on June 18, 2017. (Photo: Surjeet Yadav/IANS)

पाकिस्तान के बल्लेबाज फखर जमां ने वनडे करियर का पहला शतक जमाया। सलमान बट ने भी भारत के ही खिलाफ अपनी पहली सेंचुरी बनाई थी। 

याद रखने की बात है कि मौजूदा विजेता भारत चौथी बार टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचा है और उसने दो बार इस खिताब को जीता है। पाकिस्तान की टीम पहली बार टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची है।

भारतीय टीम ने पहली बार 2002 में श्रीलंका के साथ संयुक्त रूप से इस खिताब पर कब्जा किया था।

पिछले 10 सालों के दौरान दोनों देशों के बीच 20 वनडे हुए हैं, जिनमें से भारत ने 12 में जीत दर्ज की है, वहीं पाकिस्तान ने 8 मैच जीते हैं। चैंपियंस ट्रॉफी के रिकॉर्ड में दोनों टीमें 2-2 से बारबरी पर हैं।

इस मैच के लिए भारत की अंतिम एकादश में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

 

टीमें :

भारत : विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, युवराज सिंह, महेंद्र सिंह धौनी (विकेटकीपर), केदार जाधव, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह।

पाकिस्तान : सरफराज अहमद (कप्तान/विकेटकीपर), अजहर अली, फखर जमान, बाबर आजम, मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, इमाद वसीम, मोहम्मद आमिर, शादाब खान, हसन अली और जुनैद खान।