terrorist

पाकिस्तानी आतंकवादी गुट की भारत और अफगानिस्तान पर हमले की योजना

नई दिल्ली, 12 मई (जनसमा)। अमरीका के एक टाॅप स्पाई मास्टर ने कहा है कि पाकिस्तान स्थित एक आतंकवादी गुट भारत और अफगानिस्तान पर हमले की योजना बना रहा है।

अमरीका के नेशनल इंटेलिजेंस के डायरेक्टर डेनियल कोट्स ने सीनेट की सेलेक्ट कमेटी को बताया कि इस्लामाबाद पाकिस्तान में स्थित आतंकवादियों को समाप्त करने में सफल नहीं हुआ है।

कोट्स ने बताया है कि वर्तमान में यह आतंकवादी गुट अमरीका के उद्देश्यों के लिए चुनौती बने हुए हैं और भारत व अफगानिस्तान पर हमले की रणनीति बना रहे हैं।

डेनियल कोट्स का यह भी कहना है कि आतंकवादी गुट परमाणु अस्त्र-शस्त्र पर अधिकार करने और भविष्य में उनका उपयोग करने की चेष्टा कर रहे हैं।

अमरीका के इस टाॅप स्पाई मास्टर का यह भी कहना है कि जिस तरह भारत दुनिया में अपना प्रभाव और सम्मान बढ़ा रहा है वह पाकिस्तान को रास नहीं आ रहा है और पाकिस्तान अलग-थलग पड़ता जा रहा है। इसका एक और अन्य कारण भारत और अमरीका के मजबूत होते संबंध भी हैं।