जयपुर के परकोटा क्षेत्र को रोशन कर दिया जाएगा नाइट ट्यूरिज्म को बढ़ावा

जयपुर, 08 जून (जनसमा)। राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने जयपुर शहर के परकोटा क्षेत्र को रोशन कर वहां नाइट ट्यूरिज्म को बढ़ावा देने के प्रोजेक्ट की बुधवार को मुख्यमंत्री कार्यालय में समीक्षा की। राजे ने कहा कि परकोटा क्षेत्र की इमारतों के बाहरी हिस्से को विशेष साज-सज्जा के साथ इस प्रकार रोशन किया जाए कि यहां की खूबसूरती और निखर कर सामने आए। साथ ही, शाम को बाजार बंद होने के बाद भी पुराना शहर जीवन्त नजर आए और पर्यटक रात के समय पैदल घूमकर यहां के सौन्दर्य का आनन्द ले सकें।

बैठक में बताया गया कि इस योजना के पहले चरण में इस वर्ष दीवाली से पहले यानी अक्टूबर, 2017 तक चौड़ा रास्ता एवं हवामहल को रोशन किया जाएगा। अगले चरण में छोटी चौपड़, त्रिपोलिया बाजार और जौहरी बाजार के हेरिटेज को विशेष रोशनी से उभारा जाएगा। यह काम 15 अगस्त, 2018 तक पूर्ण कर लिया जाएगा।

पर्यटन विभाग की समीक्षा के दौरान सामने आया कि विभाग के आकर्षक मीडिया कैम्पेन के कारण प्रदेश में देशी-विदेशी पर्यटकों की संख्या में करीब 17 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। बैठक में बताया गया कि झालावाड़, धौलपुर, सवाईमाधोपुर में स्टेट इन्स्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट (एसआईएचएम) का निर्माण, उदयपुर में एसआईएचएम का अपग्रेडेशन एवं बारां में फूड क्राफ्ट इन्स्टीट्यूट का निर्माण जून, 2018 तक पूरा कर लिया जाएगा।

बैठक में जयपुर में हाथीगांव, स्वदेश दर्शन योजना के तहत सांभर प्रोजेक्ट, प्रसाद योजना के अंतर्गत पुष्कर-अजमेर प्रोजेक्ट, कृष्णा सर्किट के अंतर्गत खाटूश्याम जी (सीकर), नाथद्वारा (राजसमंद), गोविन्द देवजी एवं चरण मंदिर (जयपुर) के विकास कार्य, स्पिरिच्युअल सर्किट के अंतर्गत मचकुण्ड (धौलपुर), कामां (भरतपुर), विराट नगर में बीजक, जैन नसियां, अम्बिका मंदिर, जयपुर में सामोद बालाजी, घाट के बालाजी, बंधे के बालाजी, चूरू में सालासर बालाजी, दौसा में मेहन्दीपुर बालाजी, पाण्डुपोल (अलवर), भृतहरि (अलवर) एवं सांवलिया जी (चित्तौड़गढ़) में विकास कार्यों की योजना एवं प्रगति की समीक्षा की गई।