petrol pump

पेट्रोल पंपों की 13 अक्टूबर को दिनभर की हड़ताल

मुंबई, 7 अक्टूबर | पेट्रोल पंप डीलरों ने अपनी लंबे समय से चली आ रही मांगों के समर्थन में 13 अक्टूबर को पूरे दिन पंप बंद रखने का फैसला किया है। देश में इस समय पेट्रोल पंपों की संख्या 54 हजार है।

पेट्रोल पंप ऑपरेटर संघ के एक प्रवक्ता ने शनिवार को बताया कि 13 अक्टूबर को दिनभर की हड़ताल रहेगी। सभी पेट्रोल पंप डीलरों के तीन राष्ट्रव्यापी संगठनों के अम्ब्रेला संगठन, फेडरेशन ऑफ महाराष्ट्र पेट्रोल डीलर एसोसिएशन (एफएएमपीईडीए) के अध्यक्ष उदय लोध ने कहा कि संयुक्त पेट्रोलियम मोर्चा की पहली संयुक्त बैठक में यह मुद्दा उठाया गया, जिसमें यह फैसला लिया गया है।

लोध ने कहा, “सभी पेट्रोलियम पदार्थों को अनिवार्य रूप से वस्तु एवं सेवा कर शासन के तहत लाया जाना चाहिए, ताकि हमारी लंबे समय से लंबित ‘एक देश एक कर’ की मांग पूरी हो, जिससे ग्राहकों को फायदा होगा।” अगर हमारी मांगें फिर भी नहीं मानी जाती हैं तो हम 27 अक्टूबर से अनिश्चितकालीन राष्ट्रव्यापी हड़ताल करेंगे।”