Diamond Museum

अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन स्थल खजुराहो में डायमण्ड म्यूजियम स्थापित करने की योजना

अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन स्थल खजुराहो में प्रस्तावित डायमण्ड म्यूजियम (Diamond Museum) , छतरपुर जिले में स्टोन-ग्रेनाइट पार्क तथा बक्सवाहा बंदर हीरा खदान की नीलामी के बारे में विचार-विमर्श किया।

खजुराहो में जन-प्रतिनिधियों और संभागीय अधिकारियों के साथ आज 17 नवंबर,2019 को छतरपुर में हुई बैठक में  खनिज साधन मंत्री प्रदीप जायसवाल ने अधिकारियों से कहा कि डायमण्ड म्यूजियम (Diamond Museum) प्रस्तावित कार्य-योजना पर तत्काल काम शुरू करें।

उन्होंने कहा कि छतरपुर जिले में खनिज और पर्यटन विभाग के समन्वित सहयोग से स्थापित होने वाले उद्योगों में अधिकाधिक स्थानीय युवाओं को रोजगार दिलाना सुनिश्चित करें।

Photo : Design of proposed Diamond Museum in Khajuraho 

उन्होंने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन स्थल खजुराहो में हीरा (Diamond) व्यापारियों के आवागमन से पर्यटन के क्षेत्र में भी विकास होगा।

खनिज साधन मंत्री ने बताया कि बंदर हीरा परियोजना (Diamond project) में नीलामी के जरिये तकनीकी निविदा का निष्पादन इसी माह पूर्ण कर लिया जाएगा। यहाँ से उत्खनित जेम क्वालिटी के हीरों (Diamond)  की नीलामी के लियेडायमण्ड म्यूजियम (Diamond Museum) में प्रदर्शन आयोजित किया जाएगा।

मंत्री प्रदीप जायसवाल ने बताया कि राज्य सरकार के रेत नियम राजपत्र में प्रकाशन के साथ ही प्रभावशील हो जाएंगे।

उन्होंने कहा कि खनिज सम्पदा का अवैध दोहन रोकने और राजस्व में बढ़ोत्तरी करने के लिये चिन्हित अवैध खदानों की नीलामी की जाएगी। इसके साथ ही, छतरपुर जिले में नए खनिज उद्योगों की स्थापना की संभावनाएँ भी तलाशी जाएंगी।