स्वास्थ्य मंत्रालय ने बैठकों में बिस्कुट और प्लास्टिक बोतल केें पानी पर लगाई रोक

plastic water bottles_Circularस्वास्थ्य मंत्रालय ने बैठकों में बिस्कुट और प्लास्टिक बोतल केें पानी (plastic water bottles)  पर लगाई रोक लगा दी है।

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की बैठकों में अब से बिस्कुट और प्लास्टिक बोतल में पानी (plastic water bottles) नहीं परोसा जाएगा।

इस संबंध में 29 जून को एक परिपत्र(Circular)  जारी करते हुए मंत्रालय ने केंटीनों, संबंधित विभागों और कार्यालयों से कहा है कि सरकारी बैठकों में प्लास्टिक  बोतल के पानी (plastic water bottles) के बजाय फ़िल्टर्ड पानी ही उपलब्ध कराएं।

यह भी सुझाव दिया गया है कि बैठकों में मुरमुरे, चना, खजूर, बादाम, भुने चने, अखरोटआदि ही परोसे जाएं।

ऐसा लगता है कि सरकार की यह कवायद लोगों को बेहतर स्वास्थ्य और स्वस्थ खानपान के लिए प्रेरित करेगी।