Atal Bihari Vajpayee

प्रधान मंत्री मोदी ने स्व. अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि अर्पित की

Late Atal Bihari Vajpayeeप्रधान मंत्री मोदी (Prime MinisterModi) ने  स्व.  अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा  “देशवासियों के दिलों में बसे पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी को उनकी जन्म-जयंती पर कोटि-कोटि नमन।”

वीडियो ट्वीट करते हुए  कहा कि अटल जी (Atalji) के जीवन की सबसे बड़ी विशेषता के रूप में बहुत सी चीजें कही जा सकती है और एक ही बात कम नहीं हो सकती दूसरे से कम नहीं हो सकती है।

उन्होंने कहा कि  जितनी ताकत उनके भाषण में थी शायद उससे कई गुना ताकत उनके मौन में थी। कब बोलना और कब मौन रहना वह जो ताकत थी वह अद्भुत थी।

Photo : The Prime Minister Narendra Modi has paid his tributes to late Atal Bihari Vajpayee

प्रधान मंत्री मोदी ने कहा “व्यक्तिगत जीवन के हित के लिए भी ना कभी रास्ता बदलना और  लोकतंत्र में कोई दुश्मन नहीं होता है। प्रतिस्पर्धी को भी, कठोरतम आलोचना को भी] आदर के साथ, सम्मान के साथ उस व्यक्तित्व की तरफ देखकर यह अटल जी से सीखने वाला विषय है।

मोदी (Modi) ने कहा “मैं मेरी तरफ से आदरणीय अटल जी (Atalji) को आदरांजलि (Tibute) देता हूं ।”