V B Singh

कांग्रेस में चापलूसों को उच्च पदों पर बिठाया जाता है : वीरभद्र

शिमला 13, सितंबर (जनसमा)।  कांग्रेस में आजकल जो लोग चापलूसी करते हैं, उन्हें चुनावों की अवधारणा को भुलाकर उच्च पदों पर बिठाया तथा मनोनीत किया जाता है। यह बात मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने मंगलवार को कुल्लू जिला के विधानसभा क्षेत्र बंजार के सैंज में एक विशाल जनसभा को सम्बोधित करते हुए कही।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लोग आजकल पार्टी के बजाए व्यक्ति विशेष के प्रति वफादार हैं। उन्होंने कहा कि आजादी के समय की कांग्रेस और स्वतंत्रता उपरांत की कांग्रेस में बहुत बड़ा बदलाव आया है। आजकल जो लोग चापलूसी करते हैं, उन्हें चुनावों की अवधारणा को भुलाकर उच्च पदों पर बिठाया तथा मनोनीत किया जाता है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस आज भी एक मजबूत पार्टी है, लेकिन कुछ बदलाव समय की मांग है और जितना जल्द हो सके, पार्टी के भविष्य के लिए यह बदलाव बेहतर होगा। उन्होंने कहा कि इससे पहले, पार्टी अध्यक्ष और यहां तक की सदस्य खण्ड, जिला तथा राज्य स्तर से चुनकर आते थे।

अखिल भारतीय कांग्रेस समितियों तथा कार्यकारी समितियों के अध्यक्ष के लिए चुनाव होते थे, लेकिन अब यह प्रथा समाप्त हो चुकी है। जब उन्हें हि.प्र. कांग्रेस समिति का राज्य अध्यक्ष चुना गया था, उन्होंने स्वयं अखिल भारतीय कांग्रेस समिति के उच्च पदों के लिए मतदान किया है।

उन्होंने कहा कि जो किसी बैनर तले अचानक उभरे हैं, उनके लिए टिकट मुद्दा नहीं हो सकता। ‘मैं पार्टी के अंदर और बाहर सभी को जानता हूं’। केवल योग्य उम्मीदवारों को ही टिकट दिये जाएंगे। ऐसे व्यक्तियों को पसंद नहीं करता हूं, जो चापलूसी करते हैं और यह मैंने अपने पूर्वजों से सीखा है।