Dhoni

अभ्यास मैच : धोनी की इंडिया ‘ए’ से भिड़ेगी इंग्लैंड

मुंबई, 9 जनवरी | टेस्ट श्रृंखला में 0-4 से हारने वाली इंग्लैंड के सामने एकदिवसीय श्रृंखला से पहले पूर्व भारतीय कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी के नेतृत्व वाली इंडिया ‘ए’ की चुनौती होगी। दोनों टीमें पहले अभ्यास मैच में मंगलवार को यहां ब्रेबोर्न स्टेडियम में भिड़ेंगी।

तीन एकदिवसीय और तीन टी-20 मैचों की श्रृंखला से पहले इंग्लैंड के खिलाड़ियों को दो अभ्यास मैच खेलने हैं।

धोनी की टीम में शिखर धवन, युवराज सिंह, हार्दिक पांड्या और आशीष नेहरा हैं। यह सभी आने वाली एकदिवसीय और टी-20 श्रृंखला में भारतीय टीम का हिस्सा हैं।

यह मैच धोनी और युवराज को मैच अभ्यास का मौका और पांड्या, धवन तथा नेहरा को अपनी फिटनेस साबित करने का मौका प्रदान करेगा।

नेहरा को पिछले साल इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में खेलने के दौरान चोट लग गई थी। वह तब से मैदान से बाहर हैं।

चोट से उबरने के बाद पांड्या और धवन ने रणजी ट्रॉफी में अपनी टीमों के लिए मैच खेला है।

यह संभवत: आखिरी बार होगा जब धोनी किसी भारतीय टीम की कप्तानी करेंगे। उन्होंने पिछले सप्ताह ही एकदिवसीय और टी-20 टीम की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था।

धोनी की इस टीम में संजु सैमसन, मनदीप सिंह, सिद्धार्थ कौल, कुलदीप यादव और मोहित शर्मा को शामिल किया गया है। इन सभी खिलाड़ियों के पास भी इस साल होने वाली चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए टीम में अपनी दावेदारी पेश करने का मौका है।

दूसरी तरफ इंग्लैंड की कोशिश टेस्ट श्रृंखला में बुरी तरह से पिटने के बाद एकदिवसीय और टी-20 में अपने सम्मान की रक्षा करने की होगी। इस अभ्यास मैच से मेहमान टीम अपनी लय हासिल करने की कोशिश करेगी।

एकदिवसीय टीम के कप्तान इयोन मोर्गन हैं। जोए रूट, जोस बटलर, जैसन रॉय, एलेक्स हेल्स कुछ ऐसे नाम हैं जिनके आस-पास इंग्लैंड की बल्लेबाजी घूमती है।

गेंदबाजी में क्रिस वोक्स, बेन स्टोक्स, लियाम प्लंकेट और डेविड विली तेज गेंदबाजी की कमान संभालेंगे जबकि स्पिन का जिम्मा आदिल रशीद, मोइन अली, लियाम डॉसन के ऊपर होगा।

इंडिया ए : महेन्द्र सिंह धोनी (कप्तान), शिखर धवन, मनदीप सिंह, अंबाती रायडु, युवराज सिंह, हार्दिक पांड्या, संजु सैमसन, कुलदीप यादव, यजुवेंद्र चहल, अशीष नेहरा, मोहित शर्मा, सिद्धार्थ कौल।

अभ्यास मैच के लिए इंग्लैंड की टीम का चयन इन खिलाड़ियों में से किया जाएगा :

इयोन मोर्गन (कप्तान), मोइन अली, जॉनी बेयरस्टो, जैक बॉल, सैम बिलिंग्स, जोस बटलर, लियाम डॉसन, एलेक्स हेल्स, लियाम प्लंकेट, आदिल रशीद, जोए रूट, जैसन रॉय, बेन स्टोक्स, डेविड विली, क्रिस वोक्स।               –आईएएनएस

(फाइल फोटो)