Chhath Puja

राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने दी छठ पूजा पर बधाई

राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने छठ पूजा ( Chhath Puja) की पूर्व संध्या पर बधाई दी है।

अपने संदेश में उन्होंने कहा है : “छठ पूजा ( Chhath Puja) के शुभ अवसर पर, मैं भारत और विदेश में रह रहे देशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं देता हूं।

छठ पूजा ( Chhath Puja) एक ऐसा अनूठा पर्व है जिसमें सूर्य, नदियों अथवा जलाशयों की उपासना के माध्यम से प्रकृति की आराधना की जाती है।

छठ पूजा ( Chhath Puja) की शुरूआत कठोर उपवास से होती है और व्रत पूरा होने पर पवित्र स्नान की परंपरा है।

श्रद्धालुओं की मान्यता है कि इस व्रत के माध्यम से मन निर्मल हो जाता है।

आइए, छठ पूजा ( Chhath Puja) के अवसर पर भगवान सूर्य, नदियों और धरती मां के प्रति हम अपनी आस्था प्रकट करें। मेरी कामना है कि यह पर्व हम सभी के जीवन में खुशहाली लाए तथा हमें प्रकृति का सम्मान करने के लिए प्रेरित करे।”

बिहार के राज्यपाल

बिहार के राज्यपाल फागू चौहान ने भगवान सूर्य की पूजा-आराधना एवं लोक-आस्था से जुड़े ‘छठ पर्व’ के सुअवसर पर समस्त बिहारवासियो व देशवासियों को अपनी शुभकामनाएं दी है।

राज्यपाल चौहान ने कहा है कि भगवान सूर्य की पूजा-आराधना व लोक-आस्था से जुड़े ‘छठ पर्व’ से हमे  साधना, सदाचार, त्याग, तपस्या, हृदय की पवित्रता तथा सर्वत्र स्वच्छता और निर्मलता बनाये रखन की सत्प्रेरणा मिलती है।

मुख्यमंत्री  रघुवर दास

झारखण्ड के  मुख्यमंत्री  रघुवर दास ने समस्त देशवासियों को नेम निष्ठा के महा पर्व छठ की शुभकामनाएं दी हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आज छठ महापर्व के दूसरे दिन आज खरना के साथ ही छठव्रतियों का 36 घंटे का उपवास शुरू हो जाएगा।

रघुवर दास ने सम्पूर्ण भारत और भारत के बाहर छठ पूजा (Chhath Puja) कर रहे समस्त छठव्रतियों को प्रणाम करते हुए कहा कि मेरी यही प्रार्थना है कि आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी हों ।