राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री ने मिलाद-उन-नबी पर देश को बधाई दी

नई दिल्ली, 12 दिसम्बर | राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को पैगम्बर मोहम्मद के जन्मदिवस, मिलाद-उन-नबी के मौके पर राष्ट्र को बधाई दी।

मुखर्जी ने ट्वीट कर कहा, “मिलाद-उन-नबी के अवसर पर मैं देश और विदेश में बसे अपने सभी देशवासियों को बधाई देता हूं।”

राष्ट्रपति ने कहा, “कामना करता हूं कि पैगम्बर साहब का संदेश हम सभी को सार्वभौमिक भाईचारे, सहिष्णुता और सबकी भलाई के लिए काम करने को प्रेरित करे।”

उन्होंने कहा, “आइए आज के दिन हम हजरत मोहम्मद साहब के जीवन और आदर्शो को याद करें और खुद को मानवता की सेवा में लगाएं।”

प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर कहा, “मिलाद-उन-नबी पर बधाई। कामना करता हूं कि यह अवसर हमारे समाज में सौहार्द और एकता की भावना बढ़ाए और हमेशा शांति और संपन्नता कायम रहे।”        –आईएएनएस