राष्ट्रपति चुनाव

राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा, अमेरिका को भारत का प्रमुख रक्षा साझेदार होना चाहिए

Modi

‘नमस्ते ट्रंप’ कार्यक्रम में अमरीका के राष्ट्रपति का संबोधन सुनते हुए प्रधानमंत्री मोदी

अमेरिका के राष्ट्रपति (US President) डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने  कहा कि  अमेरिका को भारत का प्रमुख रक्षा साझेदार होना चाहिए । साथ मिलकर हम अपने देशों की रक्षा करेंगे।

अहमदाबाद (Ahmedabad) में आज 24 फरवरी,  2020 को विश्व के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम मोटेरा (Motera) में ‘नमस्ते ट्रप’ (Namste Trump) कार्यक्रम में एक लाख से ज्यादा लोगों को  संबोधित करते हुए राष्ट्रपति ट्रंप (Trump) ने  कहा कि  मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि कल हमारे प्रतिनिधि भारतीय सैन्य बलों के लिए US $ 3 बिलियन से अधिक के अत्याधुनिक सैन्य हेलीकॉप्टरों और अन्य उपकरणों  को  बेचने के लिए सौदों पर हस्ताक्षर करेंगे।

राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप भारत की दो दिन की पहली ऐतिहासिक भारत यात्रा पर आज दिन में करीब 11 बजकर 40 मिनट पर अहमदाबाद के सरदार वल्लभ भाई पटेल एयरपोर्ट पहुंचे।

Namste Trumpप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबसे पहले स्वागत भाषण दिया और दोनों देशों की लोकतांत्रिक परंपराओं को मजबूत रिश्ते का आधार बताया। उन्होंने राष्ट्रपति ट्रम्प के साथ उनकी घनिष्ठ मित्रता और विभिन्न क्षेत्रों में दोनों देशों के बीच सहयोग का भी उल्लेख किया।

मोदी ने ट्रंप का स्वागत करते हुए व्यापार, रणनीतिक साझेदारी और वैज्ञानिक अनुसंधान के क्षेत्र में भारत-अमेरिका सहयोग को रेखांकित किया।

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने  कहा कि पाकिस्तान के साथ हमारे संबंध बहुत अच्छे हैं। मेरी सरकारआतंकवादी समूहों पर नकेल कसने के लिए काम कर रहा है। अमेरिका दक्षिण एशिया के सभी देशों के तनाव को कम करने की दिशा में काम कर रहा है।

उन्होंने स्पष्ट कहा कि हर देश को अपनी सीमाओं की रक्षा करने का अधिकार है।

ट्रंप (Trump) ने  कहा कि दोनों देश कट्टरपंथी इस्लामी आतंक से पीड़ित हैं। दोनों देश नागरिकों को कट्टरपंथी इस्लामी आतंकवाद के खतरे से बचाने के लिए एकजुट हैं। मेरे प्रशासन के तहत हमने आईएसआईएस के खूनी हत्यारों पर अमेरिकी सेना की पूरी ताकत झोंक दी। आज ISIS प्रादेशिक कैलिफ़ेट 100% नष्ट हो गया है। राक्षस अल बगदादी मर चुका है।

अमेरिका के राष्ट्रपति  ने  कहा कि अमेरिका भारत को सर्वोत्तम और सबसे अधिक घातक सैन्य उपकरणों के साथ प्रदान करने के लिए तत्पर है। हम अब तक का सबसे बड़ा हथियार बनाते हैं। हम सर्वश्रेष्ठ बनाते हैं और हम अब भारत के साथ काम कर रहे हैं … अमेरिका को भारत का प्रमुख रक्षा साझेदार होना चाहिए। साथ मिलकर हम अपने देशों की रक्षा करेंगे।

ट्रंप (Trump) ने  कहा कि भारत अब एक आर्थिक दिग्गज है। भारत जल्द ही दुनिया का सबसे बड़ा मध्यम वर्ग का घर होगा।

प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि  पीएम मोदी केमार्गदर्शन में भारत के हर गाँव में अब बिजली पहुँच गई है।

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने  कहा कि पीएम मोदी आप सिर्फ गुजरात के गौरव नहीं हैं, आप इस बात का प्रमाण हैं कि कड़ी मेहनत और निष्ठा के साथ, भारतीय कुछ भी हासिल कर सकते हैं, जो कुछ भी वे चाहते हैं। प्रधानमंत्री एक अविश्वसनीय  कहानी है।

ट्रंप (Trump) ने  कहा कि 125 करोड़ भारतीय लोगों ने उसे महा विजय दिलाई ।

ट्रंप (Trump) ने  कहा कि मोटेरा स्टेडियम वास्तव में सुंदर है।

उन्होंने  कहा कि अमेरिका भारत से प्यार करता है, अमेरिका भारत का सम्मान करता है और अमेरिका हमेशा भारतीय लोगों का वफादार दोस्त रहेगा।