Leh

प्रधानमंत्री मोदी सैन्य बलों के प्रमुख बिपिन रावत के साथ अचानक लेह पहुंच

नई दिल्ली, 03 जुलाई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) आज सुबह-सुबह 11,000 फीट की ऊँचाई पर स्थित लद्दाख के सीमांत इलाके (Ladakh border)  निमू (Nimu) पहुँच गए और वहाँ सेना के जवानों (Army personnel) का हौंसला बढ़ाया और उनसे आत्मीयता से बातचीत की।
वह सेना, वायु सेना और आईटीबीपी के कर्मियों के साथ बातचीत कर रहे हैं। दूरी पर स्थित, यह कठिन इलाकों में से है, जो जांस्कर रेंज से घिरा हुआ है और सिंधु के तट पर है।
चीन से अब तक कोर कमांडर स्तर की तीन दौर की वार्ता नाकाम रहने की वजहों के बारे में भी उन्हें बताया जायेगा।
 हिन्दुस्थान समाचार के अनुसार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) शुक्रवार सुबह सैन्य बलों के प्रमुख (सीडीएस) बिपिन रावत (CDS Vipin Rawat) के साथ अचानक लेह (Leh)पहुंच गए।
इस दौरान वे सीमा पर तैनात भारतीय सैनिकों की तैयारियों की समीक्षा करेंगे।
पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को शुक्रवार को लेह-लद्दाख (Leh Ladakh) के दौरे पर जाना था लेकिन गुरुवार शाम को अचानक उनका दौरा बिना कारण बताए रद्द कर दिया गया।
रक्षा मंत्रालय से सिर्फ यह जानकारी दी गई कि उनके लेह (Leh) दौरे की तारीख फिर से तय की जाएगी।
सेना की ओर से गुरुवार की देर रात सीडीएस रावत के आज लेह (Leh) जाने का कार्यक्रम बताया गया था लेकिन प्रधानमंत्री मोदी के दौरे के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई थी।
खबर लिखे जाने तक जानकारी मिली है कि  प्रधानमंत्री बॉर्डर के फारवर्ड एरिया में भी जाएंगे और भारतीय सेना के डिप्लॉयमेंट का जायजा लेंगे।
भारतीय सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे 23-24 जून को पूर्वी लद्दाख की वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर सेना की तैयारियों को परखने और दो दिवसीय दौरे पर गए थे।
दो दिवसीय दौरे से लौटकर आर्मी चीफ ने 25 जून को सीडीएस को लद्दाख सेक्टर के जमीनी हालात के बारे में जानकारी दी थी। सीमा पर तनाव के चलते रक्षा मंत्री भी अब तक कई बार सैन्य बलों के प्रमुख (सीडीएस) विपिन रावत, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल और तीनों सेनाओं के प्रमुखों के साथ बैठक कर चुके हैं।