मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए काबुल में ‘स्टॉर पैलेस’ का उद्घाटन किया

नई दिल्ली, 22 अगस्त | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने काबुल में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए संयुक्त रूप से स्टॉर पैलेस का उद्घाटन किया और कहा कि यह स्मारक कई महत्वपूर्ण ऐतिहासिक घटनाओं का स्थल है। मोदी ने कहा, “यह उद्घाटन आधुनिक अफगानिस्तान की नींव मजबूत करने के प्रति हमारी संयुक्त प्रतिबद्धता को दर्शाता है। इस साल मई महीने में हुआ भारत-अफगानिस्तान-ईरान पारगमन कॉरिडोर समझौता हमारी साझेदारी की एक और ऐतिहासिक निशानी है।”

उन्होंने कहा, “यह अफगानिस्तान की आर्थिक प्रगति और समृद्धि का नया मार्ग बनाने हेतु हमारी स्पष्ट और समान दृढ़ता को अभिव्यक्त करता है।”

मोदी ने उस क्षण को भी याद किया, जब उन्होंने गत साल 25 दिसंबर को अफगान संसद का उद्घाटन किया था।

मोदी ने स्टॉर पैलेस के बारे में कहा, “यह स्थल कई महत्वपूर्ण ऐतिहासिक घटनाओं का स्थल रहा है। जो लोग अफगानिस्तान में हिंसा की छांव के परे नहीं देख सकते हैं, उन्हें पुनर्निर्मित स्टॉर पैलेस देश की समृद्ध परंपरा की महिमा का याद दिलाता है।”

प्रधानमंत्री ने कहा, “और हमारे अफगान भाइयों और बहनों के लिए यह सौंदर्य, समृद्धि और वैभव की खोई हुई यादों को ताजा करता है।”

भारत सरकार ने युद्ध में क्षतिग्रस्त हुए कई संरचानाओं के पुनर्निर्माण में अफगानिस्तान को मदद करने का वादा किया था, जिनमें काबुल शहर में अफगान संसद का कार्यकारी खंड और स्टॉर पैलेस शामिल थे। स्टॉर पैलेस को दारुल अमन पैलेस के नाम से भी जाना जाता है।              –आईएएनएस