superstar singer_Prity

प्रीति भट्टाचार्यजी ने इंडिया की पहली सुपरस्टार सिंगर का खिताब जीत

Superstar Singer

Prity Bhattacharjee

सोनी टीवी पर दिखाये जारहे सुपरस्टार सिंगर (superstar singer) शो 2019 में  प्रीति भट्टाचार्यजी (Prity Bhattacharjee) इंडिया की पहली सुपरस्टार सिंगर (superstar singer) का खिताब जीतने में कामयाब रही।

इसके लिए प्रीति भट्टाचार्यजी (Prity Bhattacharjee)  15 लाख रुपए का एक चैक और चमचमाती एक ट्रॉफी प्रदान की गई।

मुंबई में आयोजित ग्रैंड फिनाले में 6 अक्टूबर की रात 44 मिनट पर सोनी टीवी के सीईओ एन पी सिंह और प्रसिद्ध संगीतकार प्यारेलालजी ने जैसे ही विनर सुपरस्टार सिंगर (superstar singer) की घोषणा की, पूरा हाॅल तालियों की गड़गड़हट से गूंज उठा। अपने नाम की घोषणा सुन कर पहले तो नौ साल की प्रीति भट्टाचार्यजी (Prity Bhattacharjee) शरमा गई और फिर खुशी से उछल पड़ी।

सुपरस्टार सिंगर (superstar singer) सिंगिंग के फाइनल में प्रीति भट्टाचार्यजी (Prity Bhattacharjee) के अलावा स्नेहा शंकर, मौली, हर्षित नाथ, अंकोना मुखर्जी और निष्ठा शर्मा ने अपनी सुरीली आवाज में शानदार गाने गाए और करोडों लोगों का दिल जीता। सभी गाने वाले बच्चे एक से बढ़कर एक थे किन्तु जीत तो किसी एक को ही मिलनी थी।

प्रीति भट्टाचार्यजी (Prity Bhattacharjee) द्वारा फाइनल शो में गाये गीत ‘अपलम चपलम चप लायी रे दुनिया को छोड़ तेरी गली आयी रे आयी रे आयी रे ’ को बेहद पसंद किया गया।

यह गाना 1955 में आई फ़िल्म आज़ाद के लिए राजिंदर कृष्ण ने लिखा था तथा सी रामचंद्र ने कम्पोज किया था तथा उषा मंगेशकर और लता मंगेशकर ने गाया था।

फाइनल में पहुँचे सभी छः सभी प्रतियोगी एक से बढ़कर एक थे किन्तु जनता के वोटों के बल पर बाजी मारी प्रीति भट्टाचायजी ने।

सोनी टीवी पर 3 महीने से चल रहे इस शो के जज थे हिमेश रेशमिया, अलका याग्निक और जावेद अली। जिन चार कप्तानों ने सिंगर्स को तैयार किया था वह थे नितिन कुमार, ज्योतिका तगरी, सलमान अली और सचिन कुमार ।