रघुवर दास ने प्रधानमंत्री से दिल्ली में की मुलाकात

नई दिल्ली, 8 दिसंबर (जस)। झारखण्ड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने गुरूवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से नई दिल्ली में संसद भवन स्थित उनके कार्यालय में मुलाकात की। रघुवर दास ने प्रधानमंत्री मोदी से जनवरी में साहेबगंज में गंगा नदी पर बनने वाले पुल का शिलान्यास करने का आग्रह किया, जिस पर प्रधानमंत्री ने अपनी सहमति प्रदान कर दी।

रघुवर दास ने बताया कि गंगा नदी पर बनने वाला 4 लेन पुल साहेबगंज और मनिहारी को जोड़ेगा और इसपर लगभग दो हजार करोड़ रूपये की लागत आएगी, जिससे साहेबगंज और संथाल परगना क्षेत्र में विकास को एक नई गति मिलेगी साथ ही बिहार व पूर्वी भारत के राज्यों के उद्योगों को भी बढ़ावा मिलेगा।

मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को अवगत कराया कि नोट बंदी के उपरांत झारखण्ड में कैशलेस सिस्टम को बढ़ावा देने के लिए 2 दिसम्बर से ‘‘कैशलेस झारखण्ड अभियान’’ व्यापक तौर पर चलाया जा रहा है। प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्री के इस अभियान के सफल संचालन हेतु शुभकामनाएं दी।