Rail line

रेल लाइन : स्वीकृति एक करोड़ की, योजना 3 हजार करोड़ की

शिमला, 11 फरवरी। केन्द्रीय रेल मंत्रालय ने ऊना-हमीरपुर रेल लाइन के निर्माण को स्वीकृति दी है किन्तु केवल एक करोड़ का टोकन प्रावधान किया गया है जिसकी कुल लागत 2850 करोड़ रुपये बताई गई है।

प्रदेश सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि वास्तविकता यह है कि रेलवे द्वारा वर्ष 2017-18 के बजट में ऊना.हमीरपुर रेल लाइन के लिए केवल एक करोड़ रुपये का टोकन प्रावधान किया गया है।

उन्होंने कहा कि रेलवे मंत्रालय ने विस्तृत सर्वे भी नहीं किया है कि यह रेल लाइन कहां से गुजरेगी।

प्रवक्ता ने कहा कि प्रदेश सरकार समय.समय पर हिमाचल प्रदेश में नंगल-तलवाड़ा,चंडीगढ़-बद्दी, भानुपल्ली-बिलासपुर-बैरी रेल लाइन का मामला केन्द्रीय रेल मंत्रालय से उठाती रही है, परन्तु अभी तक इन रेल लाइनों के निर्माण कार्यों में बहुत धीमी प्रगति हुई है।