इस वर्ष देश के अधिकांश हिस्सों में बारिश सामान्य से कम होगी : भविष्यवाणी

नई दिल्ली, 28 मार्च | मौसम विश्लेषकों का कहना है कि पिछले वर्ष के उलट इस वर्ष देश के अधिकांश हिस्सों में बारिश सामान्य से कम होगी। मौसम की भविष्यवाणी करने वाली निजी एजेंसी ‘स्काईमेट’ के अनुसार, देश के पश्चिमोत्तर, पश्चिमी, दक्षिणी प्रायद्वीप और अन्य दक्षिणी हिस्सों में बारिश में कमी रहेगी।

जबकि पंजाब, पश्चिमी मध्य प्रदेश, मध्य महाराष्ट्र और गोवा में बारिश सामान्य से भी कम रहेगा।

स्काईमेट द्वारा जारी किए गए मौसम के पूर्वानुमान के मुताबिक, उत्तर प्रदेश, ओडिशा, झारखंड, छत्तीसगढ़ और पश्चिम बंगाल में अच्छी बारिश होगी।

स्काईमेट के निदेशक महेश पलावट ने  बताया, “मौसम के इस पूर्वानुमान में भविष्य में मामूली अंतर आ सकता है, हालांकि देश के अधिकांश हिस्से में बारिश सामान्य से कम ही रहेगी।”

उन्होंने इस वर्ष देशभर में 95 फीसदी बारिश होने का अनुमान जताया है।

निर्धारित मानकों के अनुसार, 96 से 104 फीसदी बारिश को सामान्य बारिश माना जाता है, जबकि 90 से 95 फीसदी बारिश रहने पर इसे सामान्य से कम बारिश कहा जाता है।

देश में आम तौर पर जून के पहले सप्ताह में मानसून का प्रवेश होता है।

–आईएएनएस