राज : बच्चे लैपटॉप का गलत प्रयोग किसी भी सूरत में न करें– रामप्रताप

जयपुर, 14 14 अप्रैल (जनसमा)। राजस्थान के जल संसाधन मंत्री डॉ. रामप्रताप ने शुक्रवार को हनुमानगढ़ जंक्शन स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में बोर्ड की परीक्षा में उच्चांक प्राप्त कर शानदार प्रदर्शन करने वाले मेधावी विद्यार्थियों को वर्ष 2015-16 के लिए लैपटॉप वितरण कार्यक्रम की शुरूआत की। साथ ही उन्होंने छात्र-छात्राओं को हिदायत देते हुए कहा कि लैपटॉप का गलत प्रयोग न करें। छात्र छात्राओं के उपस्थित अभिवावकों को विशेष जोर देकर कहा कि यह हमारी नैतिक जिम्मेदारी है कि बच्चे लैपटॉप का गलत प्रयोग किसी भी सूरत में न करें।

लैपटॉप वितरण कार्यक्रम के तहत जिले के 1122 विद्यार्थियों को लैपटॉप वितरित किए जाएंगे। जल संसाधन मंत्री ने 205 विद्यार्थियों को अपने हाथों से लैपटॉप वितरित किए।

समारोह को सम्बोधित करते हुए जल संसाधन मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप हर ग्राम पंचायत में सीनियर सैकण्डरी स्कूल संचालित है। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित जन समूह से आग्रह किया कि अपने घरों में बरसाती पानी इकट्ठा करने के लिए छोटा से कुण्ड बनाये और बरसात के पानी को पीने के उपयोग में लेेवें। उन्होंने कहा कि पीने के पानी के लिए स्कूलों की छत से बरसात का पानी इकट्ठा कर पीने के काम में लेवें। बरसात का पानी फिल्टर के पानी से बहुत बढ़िया है। इस पानी से बच्चों के स्वास्थ्य पर भी बुरा प्रभाव नहीं पड़ता

जिला शिक्षा अधिकारी मोहन लाल स्वामी ने बताया कि हमारा जिला पूरे राजस्थान में अव्वल रहा है और हमें आने वाले रिजल्ट का भी इन्तजार है।