Raman Singh called on the general public including Ministers

रमन सिंह ने सहित मंत्रियों ने आम जनता से की मुलाकात

रायपुर, 18 नवम्बर (जस)। छत्तीसगढ़ के नया रायपुर स्थित मंत्रालय (महानदी भवन) में मंगलवार को दिनभर राज्य के विभिन्न जिलों से आए आम नागरिकों, पंचायत प्रतिनिधियों और विभिन्न प्रतिनिधि मंडलों की भारी चहल-पहल देखी गयी। अधिकारियों के साथ विभागीय समीक्षा बैठकों का दौर भी देर शाम तक चलता रहा। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह सहित मंत्रीगण रमशीला साहू और पुन्नूलाल मोहले, दयालदास बघेल, अजय चंद्राकर, रामसेवक पैकरा, प्रेमप्रकाश पाण्डेय, बृजमोहन अग्रवाल, राजेश मूणत, भईया लाल राजवाड़े और महेश गागड़ा ने मंत्रालय स्थित अपने-अपने कार्यालयों में आगंतुकों से मुलाकात की और अपने विभागीय काम-काज से संबंधित फाईलों का भी निराकरण किया। वाणिज्य और उद्योग और नगरीय प्रशासन मंत्री अमर अग्रवाल जीएसटी परिषद की बैठक में शामिल होने नई दिल्ली प्रवास पर थे।

मुख्यमंत्री और मंत्रियों ने महानदी भवन के अपने कार्यालयों में अधिकारियों को बुलाकर विभागीय कार्यों की समीक्षा भी की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने नया रायपुर में संचालित प्रधानमंत्री आवास योजना की प्रगति के बारे में भी अधिकारियों से ब्यौरा लिया। रेलवे बोर्ड के अधिकारियों ने भी मुख्यमंत्री से मुलाकात की। डॉ. रमन सिंह ने महिला एवं बाल विकास विभाग तथा समाज कल्याण विभाग की योजनाओं पर समीक्षा बैठक ली। दोनों विभागों की मंत्री रमशिला साहू, मुख्य सचिव विवेक ढांड और अन्य वरिष्ठ अधिकारी बैठक में शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने बैठक के बाद अपने कार्यालय कक्ष में भी कई महत्वपूर्ण विषयों पर अधिकारियों से चर्चा की। खाद्य, नागरिक आपूर्ति और ग्रामोद्योग मंत्री पुन्नूलाल मोहले ने भी विभागीय अधिकारियो की बैठक ली।

मोहले ने राज्य में 15 नवम्बर से शुरू होने वाले धान उपार्जन से संबंधित तैयारियों का ब्यौरा लिया। उन्होंने तैयारियों की समीक्षा करते हुए कहा कि सहकारी समितियों के उपार्जन केन्द्रों में धान बेचने के लिए आने वाले किसानों की सुविधाओं का पूरा ध्यान रखा जाए। मोहले ने धान के सुरक्षित रख-रखाव पर भी जोर दिया।