रमन सिंह ने पश्चिम बंगाल में ‘मोदी फेस्ट’ का किया शुभारंभ

रायपुर, 17 जून (जनसमा)। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने शुक्रवार को पश्चिम बंगाल के मेदिनीपुर में आयोजित ‘मोदी फेस्ट’ का शुभारंभ किया। यह आयोजन केन्द्र में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने और चौथे साल में प्रवेश के उपलक्ष्य में किया गया। इस मौके पर लोगों को सम्बोधित करते हुए डॉ. रमन सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संविधान की भावना के अनुरूप राज्यों को टीम इंडिया का सदस्य बनाकर सहकारी संघवाद को मजबूत किया है और केन्द्रीय राजस्व में राज्यों को मिलने वाले 32 प्रतिशत के हिस्से को बढ़ाकर 42 प्रतिशत कर दिया है। इसके साथ ही उन्होंने राज्यों को अपनी जरूरतों के हिसाब से खर्च करने का अधिकार भी दिया है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने ऐसी योजनाएं लागू की हैं, जिससे समाज के किसी भी वर्ग की कोई भी जरूरत अछूती न रह जाए। इसलिए ’सबका साथ-सबका विकास’ हमारा मूल मंत्र है। पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष के अवसर पर यह निर्णय लिया गया है कि ’लक्ष्य अंत्योदय-प्रण अंत्योदय-पथ अंत्योदय’ सरकार की रीति-नीति का मार्गदर्शक सिद्धांत होगा।

मुख्यमंत्री ने जीएसटी कानून का उल्लेख करते हुए कहा कि यह संविधान और सहकारी संघवाद की भावना के अनुरूप है। एक राष्ट्र, एक टैक्स और एक बाजार की व्यवस्था लागू करने के लिए प्रधानमंत्री की पहल पर संसद के दोनों सदनों में जीएसटी कानून पारित हुआ और देश में कर-सुधारों का एक नया दौर शुरू हुआ है। जीएसटी से संबंधित निर्णय लेने के लिए गठित की गई जीएसटी परिषद में राज्यों को भी भागीदार बनाया गया और कर-राजस्व में भी राज्यों की भागीदारी बढ़ाई गई है।