ATM

रेनसमवेयर : बैंकों से एटीएम शुरू न करने निर्देश

नई दिल्ली, 15 मई (जनसमा)। रिजर्व बैंक ने सभी बैंकों से कहा है कि जब तक सॉफ्टवेयर अपडेट न कर लिया जाए तब तक वह एटीएम शुरू न करें।

दुनियाभर के कम्‍प्‍यूटरों पर हुए वाना क्राई रेनसमवेयर नामक साइबर हमले के मद्देनजर यह निर्देश जारी किए गए।

आकाशवाणी ने अपने प्रसारण में कहा है कि विंडोज साफ्टवेयर से संचालित होने के कारण एटीएम मशीने इस हमले का आसान शिकार हो सकती हैं। देश में सवा दो लाख एटीएम मशीनों में से 60 प्रतिशत से भी ज्‍यादा मशीने विंडोज एक्‍स पी प्रणाली से संचालित हैं।

इस बीच माइक्रो सॉफ्ट कम्‍पनी ने कहा है कि उसने विंडोज एक्‍स पी की सुरक्षा के लिए विशेष अपडेट बना दिया है। हालांकि एटीएम संचालकों का कहना है कि संभावित साइबर हमले से उपभोक्‍ताओं के धन संबंधी डाटा को कोई खतरा नही्ं है।