सीबीआई ने आरबीआई के अधिकारी को गिरफ्तार किया

बेंगलुरु, 13 दिसम्बर | केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की टीमों ने मंगलवार को भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के एक वरिष्ठ अधिकारी को गिरफ्तार किया। उस पर लाखों रुपये काले धन को सफेद करने (मनी लांड्रिंग) का आरोप है। एक विशेष अदालत ने अधिकारी को पूछताछ के लिए छह दिनों के लिए सीबीआई की हिरासत में भेज दिया है।

एक अधिकारी ने नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर कहा, “भारतीय रिजर्व बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय के नोट जारी करने वाले विभाग के वरिष्ठ विशेष सहायक के. माइकल को गिरफ्तार किया गया है। उस पर छह लाख रुपये के 500 और 1000 रुपये के पुराने नोट को चामराजपेट जिले की कोल्लेगल स्थित स्टेट बैंक ऑफ मैसूर (एसबीएम) शाखा में 100 रुपये के नोट से बदलने में शामिल रहने का आरोप है।”

कर्नाटक के दक्षिण पश्चिम क्षेत्र में स्थित कोल्लेगल, बेंगलुरु से 145 किलोमीटर की दूरी पर है।

एक हफ्ते पहले छह दिसम्बर को सीबीआई ने बैंक के वरिष्ठ रोकड़िया पाराशिवामूर्ति के खिलाफ पुराने नोट से 1.51 करोड़ रुपये बदलने के आरोप में मामला दर्ज किया था।

अधिकारी ने कहा कि कोल्लेगल शाखा एसबीएम की करेंसी चेस्ट है। इसमें छोटे नोटों के साथ बड़ी मात्रा में 2000 और 500 रुपये के नोट बैंक की दूसरी शाखाओं और जिले के कोषागारों में भेजने के लिए रखे हुए थे।

माइकल का नाम पाराशिवामूर्ति ने सीबीआई को मनी लांड्रिंग के बारे में पूछताछ के दौरान बताया था।

अधिकारी ने कहा कि संयोगवश आठ नवंबर को जब नोटबंदी की घोषणा हुई थी तो माइकल नए नोट से करेंसी चेस्ट को भरने के लिए कोल्लेगल में मौजूद था। उसने बगैर उचित कागजात के पुराने नोटों को 100 रुपये के नोट में बदलने में मदद की थी।

–आईएएनएस