रियो ओलम्पिक (बैडमिंटन) : पुरुष एकल के फाइनल में पहुंचे वेई

रियो डी जनेरियो, 19 अगस्त | मलेशिया के ली चोंग वई ने ब्राजील की मेजबानी में खेले जा रहे 31वें ओलम्पिक खेलों में शुक्रवार को बैडमिंटन की पुरुष एकल स्पर्धा के फाइनल में जगह बना ली है। रियोसेंटर पवेलियन-4 में खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में विश्व के सर्वोच्च वीरयता प्राप्त खिलाड़ी वेई ने मौजूदा ओलम्पिक विजेता चीन के लिन डैन को 15-21, 21-11, 22-20 से मात देते हुए फाइनल में प्रवेश किया।

विश्व की तीसरी वरीयता प्राप्त डैन ने अच्छी शुरुआत की और पहले गेम 24 मिनट में 21-15 से अपने नाम किया। वेई इस मैच में डैन को टक्कर नहीं दे पाए।

लंदन ओलम्पिक-2012 में रजत पदक जीतने वाले मलेशियाई खिलाड़ी ने वापसी की और दूसरे गेम में चीनी खिलाड़ी को कड़ी टक्कर देते हुए महज 19 मिनट में 21-11 से गेम अपने नाम कर मैच तीसरे गेम में ले गाए।

विश्व के दो दिग्गज खिलाड़ियों के बीच तीसरे गेम में शानदार खेल देखा गया। दोनों खिलाड़ी हार नहीं मानने वाले थे। पहला स्कोर 9-9 और फिर 10-10 रहा। यहां से यह बराबरी का सिलसिला रूका नहीं एक खिलाड़ी आगे होता तो दूसरा तुरंत स्कोर बराबर कर देता।

16-16 से बराबरी के बाद वेई ने 17-16 से बढ़त ले ली और इसे कायम रखते हुए स्कोर 19-16 कर दिया। डैन ने भी एक अंक हासिल कर वेई को पीछे करने की कोशिश की और फिर जोरदार वापसी करते हुए 20-20 से बारबरी कर मैच में रोमांच पैदा कर दिया।

लेकिन अंतत: वेई ने लगातार दो अंक हासिल करते हुए फाइनल में जगह बनाई।               –आईएएनएस