रियो ओलम्पिक : निशानेबाजी में संधु,कीनान ने उम्मीदें रखीं जिंदा

रियो डी जेनेरियो, 8 अगस्त | भारतीय निशानेबाज मानवजीत सिंह संधु और कीनान चेनाई ने रविवार को ब्राजील की मेजबानी में चल रहे ओलम्पिक खेलों की ट्रैप स्पर्धा के क्वालिफिकेशन राउंड के पहले दिन क्रमश: 17वां और 19वां स्थान हासिल किया।

संधु और कीनान पदक की दौड़ में बने हुए हैं और अब वे सोमवार को क्वालिफिकेशन के दूसरे दौर में हिस्सा लेंगे।

संधु ने तीन राउंड में 23,23,22 का स्कोर करते हुए कुल 68 अंक हासिल किए, जबकि कीनान ने 22,23,22 का स्कोर करते हुए 67 अंक अपने नाम किए।

फाइल फोटो आईएएनएस  भारतीय निशानेबाज मानवजीत सिंह संधु

करियर का तीसरे ओलम्पिक खेल रहे संधु पहले राउंड में एक समय तीसरे स्थान पर पहुंच गए थे, लेकिन दूसरे राउंड में उनका प्रदर्शन गिर गया और वह 13वें स्थान पर खिसक गए।

तीसरे राउंड में संधु ने 22 का स्कोर किया, लेकिन वह चार स्थान और खिसककर 17वें क्रम पर पहुंच गए। हालांकि सेमीफाइनल की दौड़ में संधु बने हुए हैं।

दूसरा क्वालिफिकेशन राउंड सोमवार को खेला जाएगा।

दूसरी ओर कीनान की शुरुआत अच्छी नहीं रही और पहले राउंड में वह 25वें स्थान पर चल रहे थे। इसके बाद उन्होंने अपने प्रदर्शन में सुधार करते हुए दूसरे राउंड में 16वां स्थान हासिल कर लिया।

तीसरे राउंड में कीनान ने 22 का स्कोर कर ओवरऑल 19वां स्थान हासिल किया। कीनान भी पदक की दौड़ में बने हुए हैं।

क्वालिफिकेशन के पहले दिन इटली के मैसिमो फैब्रिजी 75 के स्कोर के साथ शीर्ष पर रहे, जबकि ब्रिटेन के एडवर्ड लिंग 73 के स्कोर के साथ दूसरे और इतने ही अंकों के साथ इटली के जियोवानी पेलीलो तीसरे स्थान पर रहे।

सोमवार को अब निशानेबाज सेमीफाइनल में प्रवेश करने के लिए दूसरे राउंड का क्वालिफिकेशन में भिड़ेंगे।

–आईएएनएस