Nirbhaya Fund

मध्यप्रदेश में छः शहरों के लिए सेफ सिटी कार्यक्रम की मंजूरी

मध्यप्रदेश सरकार (Madhya Pradesh) ने राज्य के छर: शहरों  में निर्भया फंड  (Nirbhaya Fund) के तहत सेफ सिटी कार्यक्रम (Safe city programme) संचालित करने की मंजूरी दी। इन शहरों में  भोपाल, इन्दौर, ग्वालियर, छिंदवाड़ा, छतरपुर और जबलपुर शामिल है।

मुख्यमंत्री (Chief Minister) कमल नाथ (Kamal Nath) की अध्यक्षता में 12 सितंबर को भोपाल में हुई मंत्रि-परिषद (Cabinet) की बैठक में महिला-बाल विकास विभाग के अंतर्गत निर्भया फंड  (Nirbhaya Fund) से केन्द्र प्रवर्तित सेफ सिटी (Safe city)  कार्यक्रम को वर्ष 2019-20 से वर्ष 2021-22 की अवधि में मध्यप्रदेश के छ: शहर में संचालित करने की मंजूरी दी।

कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बालिकाओं एवं महिलाओं को शहर में सुरक्षित वातावरण (safe environment) उपलब्ध कराना है। निर्भया फंड  (Nirbhaya Fund) से  कार्यक्रम में 5 करोड़ रूपये के व्यय की मंजूरी दी गई।

मंत्रि-परिषद ने प्रदेश में एक नवम्बर 2015 से संचालित डायल 100 सेवा को निरंतर रखने और केन्द्रीयकृत पुलिस कॉल सेन्टर तथा नियंत्रण कक्ष तंत्र के विस्तारण एवं उन्नयन की परियोजना को स्वीकृति दी।