Sansad

नरेन्‍द्र मोदी ने सांसदों से कहा, हर स्तर के अपने कार्यकर्ताओं से जुड़े रहें

Sansadप्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने भाजपा के चुने हुए जनप्रतिनिधियों से कहा है कि वे मंत्री या सांसद  (Sansad) अथवा विधायक बनने के बाद भी हर स्तर के अपने कार्यकर्ताओं से जुड़े रहें।

नई दिल्‍ली में शनिवार 3 अगस्त को  संसद पुस्तकालय भवन के जीएमसी बालयोगी ऑडिटोरियम में सांसद  कार्यशाला (Sansad Karyashala)  भाजपा सांसदों के लिए आयोजित दो दिवसीय सांसद  कार्यशाला का उद्घाटन करते हुए मोदी ने कहा कि भाजपा एक संगठित और अनुशासित दल है।

सांसद  कार्यशाला (Sansad Karyashala) में संसदीय कार्य मंत्री प्रहलाद जोशी ने मोदी के हवाले से बताया कि पार्टी किसी पारिवारिक विरासत से नहीं, बल्कि विचारधारा से यहां तक पहुंची है।

मोदी ने (Karyashala) में पार्टी सांसदों से कहा कि वे किस उम्र के हैं इसकी परवाह किए बिना एक विद्यार्थी की तरह सीखते रहें।

सांसद  कार्यशाला को पार्टी अध्‍यक्ष अमित शाह और कार्यकारी अध्‍यक्ष जे.पी नड्डा ने भी संबोधित किया।

कार्यशाला का आयोजन पार्टी सांसदों में अनुशासन की भावना पैदा करने और संसद के भीतर तथा बाहर उनका आचरण एक जैसा रखने के उद्देश्‍य से किया गया है।

प्रधानमंत्री मोदी कल कार्यशाला  के समापन समारोह को भी संबोधित करेंगे।