गांधीजी के प्रेरणादायी प्रसंगों पर धारावाहिक महात्मा देख सकते हैं यूट्यूब पर

Mahatma

Mahatma DVD cover

महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) के जीवन के प्रेरणादायी प्रसंगों  (inspirational anecdotes) पर आधारित धारावाहिक ‘महात्मा’ (Serial Mahatma) के अंशों को यूट्यूब (YouTube) पर देखा जासकता है।

दूरदर्शन (Doordarshan) ने 1997-98 में राष्ट्रीय कार्यक्रम (National Programme) में प्रसारित किये गये धारावाहिक महात्मा (Serial Mahatma) के एपिसोड्स को यूट्यूब पर अपलोड कर दिया है।

लेखक,निर्माता,निर्देशक (Writer, Producer, Director) बृजेन्द्र रेही (Brijendra Rehi) द्वारा 1997 में  निर्मित धारावाहिक महात्मा (Serial Mahatma) ,  राष्ट्रपिता मोहनदास करमचन्द गांधी  (Mohandas Karamchand Gandhi) के जीवन के प्रेरणादायी प्रसंगों पर आधारित है।

इस धारावाहिक महात्मा (Mahatma) को दूरदर्शन कई बार दिखा चुका है।

धारावाहिक महात्मा (Mahatma)  में महात्मा गांधी की भूमिका जानेमाने नाट्य लेखक और अभिनेता शिरीष डोभाल (Shirish Dobhal) ने निभाई थी।

News clip Mahatmaधारावाहिक महात्मा (Mahatma)  की डीवीडी दूरदर्शन ने अगस्त 2007 में रिलीज की थी।

महात्मा धारावाहिक (Serial Mahatma)  की कड़ियों को यूट्यूब पर देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक्स को क्लिक कर सकते हैं :

Mahatama – Mohandas Karamchand Gandhi – Part 1

Mahatama – Mohandas Karamchand Gandhi – Part 2

Mahatama – Mohandas Karamchand Gandhi – Part 3

 

A special series by Brijendra Rehi. Remembering the Mahatma through simple anecdotes which reflect his philosophy of life.

Mahatma, Episode 2: Harmony

Mahatma, Episode 4: Discipline

 

Mahatma, Episode 3: Simplicity

 

Mahatma, Episode 6: Trusteeship