उत्तर प्रदेश जातिवाद, परिवार और तुष्टिकरण की राजनीति से परेशान : शाह

गोरखपुर, 02 मार्च (जनसमा)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के छठे दौर में गुरुवार को गोरखपुर में एक रोड के दौरान पार्टी का प्रचार करते हुए कहा, ‘‘जिस प्रकार की अव्यवस्था उत्तर प्रदेश में फैली है उससे पूरा उत्तर प्रदेश जातिवाद, परिवार और तुष्टिकरण की राजनीति से परेशान है।’’

अपने आखिरी पड़ाव की ओर बढ़ रहे यूपी चुनाव के प्रचार में रोड शो के दौरान अमित शाह के साथ लोकसभा सांसद और भाजपा के स्टार प्रचारक योगी आदित्यनाथ भी मौजूद थे। टाउन हॉल से शुरू हुआ यह रोड शो शाम 5 बजे से पहले समाप्त हो गया। रोड शो में भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता शामिल हुए। जगह-जगह सड़कों पर लोगों की भारी भीड़ जमा थी। अमित शाह ने मतदाताओं से भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की। गोरखपुर में छठे चरण के तहत 4 मार्च को वोट डाले जाएंगे।

2012 के विधानसभा चुनाव में भाजपा के फायरब्रांड नेता योगी आदित्यनाथ यहां पार्टी के प्रचार में शामिल नहीं हुए थे जिस कारण गोरखपुर की 9 सीटों मेें से भाजपा को 3 सीटें ही हासिल हुई थी। 2014 के लोकसभा चुनाव में गोरखपुर से योगी आदित्यनाथ को सांसद चुने जाने के बाद पूर्वांचल क्षेत्र में भाजपा अपनी स्थिति और मजबूत करना चाहती है।

रोड शो के अंत में अमित शाह ने भारी भीड़ को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘पिछले पांच चरणों में सरकार बनाने का काम जनता ने पूरा कर दिया है और छठे व सातवें चरण के चुनाव में दो तिहाई बहुमत पर पहुंचने का काम भाजपा के कार्यकर्ताओं को करना है।’’

शाह ने जनता से अपील करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार ने जिस तरह से ढाई साल काम किया है उससे यूपी की जनता दो तिहाई बहुमत के साथ भाजपा की सरकार बनाए।

इससे पूर्व, सुबह रोड शो शुरू होने से पहले भाजपा कार्यकर्ताओं और प्रशासन के बीच विवाद भी हो गया था। प्रशासन ने चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए भाजपा की प्रचार सामग्री सड़कों से हटा दी जिसका कार्यकर्ताओं ने विरोध किया। पार्टी प्रभारी ओम माथुर ने इसके लिए प्रदेश की एसपी सरकार को जिम्मेदार बताया है।