सोशल मीडिया पर गणतंत्र दिवस की धूम

नई दिल्ली, 26 जनवरी | सोशल मीडिया पर देश के 68वें गणतंत्र दिवस के मौके पर बधाइयों का सिलसिला जारी है। वहीं भारतवासियों के लिए गौरव का क्षण है, क्योंकि दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा तिरंगे के रंग में डूब गई है और यह फेसबुक पर काफी प्रचलि हो गई है। तिरंगे के रूप में सजी बुर्ज खलीफा सोशल मीडिया पर व्यापक तौर पर परिचालित है। वहीं गुरुवार सुबह सोशल नेटवर्किं ग साइट फेसबुक पर 70,000 से अधिक लोगों ने इस बारे में बातचीत की।

लोग ट्विटर और वाट्सएप जैसे सामाजिक मीडिया प्लेटफॉर्म पर ग्रीटिंग कार्ड, जीआईएफ (ग्राफिक्स आदान प्रारूप) इत्यादि साझा कर रहे हैं।

ट्विटर पर अमर जवान ज्योति और प्राउड ऑफ यू सोल्जर जैसे हैश टैग का प्रयोग किया जा रहा है।

लोगों ने हवलदार हंगपन दादा को पुष्पांजलि भी अर्पित की। उन्होंने पिछले साल मई में जम्मू-कश्मीर में एक मुठभेड़ के दौरान तीन आतंकवादियों को मार गिराया था, इसके चलते राष्ट्रपति मुखर्जी ने अनुकरणीय साहस दिखाने के लिए मरणोपरांत उन्हें अशोक चक्र से सम्मानित किया।

अबू धाबी के युवराज मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान यहां राजपथ पर गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए।

–आईएएनएस