तीन तलाक पर जो मौन हैं, उन्हें समाज कभी माफ नहीं करेगा : योगी

लखनऊ, 17 अप्रैल (जनसमा)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तीन तलाक को लेकर महिलाओं के साथ हो रहे अन्याय की चर्चा करते हुए कहा कि जो लोग इस प्रकरण पर मौन हैं, उन्हें समाज कभी माफ नहीं करेगा। उन्होंने कॉमन सिविल कोड को जरूरी बताते हुए कहा कि समाज और देश के हित में यह जरूरी है कि सभी के लिए कानून बराबर हो।

योगी आदित्यनाथ सोमवार को लखनऊ में विधान सभा भवन के राजर्षि पुरुषोत्तम दास टण्डन सभागार में ‘राष्ट्रपुरुष चन्द्रशेखर-संसद में दो टूक’ पुस्तक के विमोचन अवसर पर अपने विचार व्यक्त कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि चन्द्रशेखर जी भी इस बात के हिमायती रहे हैं। अगर सभी संस्थाएं देशहित में काम करें तो टकराव की गुंजाइश नहीं रहेगी।

मुख्यमंत्री ने मीडिया की महत्वपूर्ण भूमिका को भी रेखांकित करते हुए कहा कि अक्सर नकारात्मक पक्षों को ध्यान न देते हुए अगर सोच सकारात्मक हो तो समाज में रचनात्मक कार्यों को बढ़ावा दिया जा सकता है और यह काम मीडिया बाखूबी कर सकता है।

उन्होंने कहा कि उन्हें चन्द्रशेखर जी के साथ संसद में कार्य करने का अवसर मिला है। संसद में बहस के दौरान विभिन्न विषयों पर उनके द्वारा व्यक्त किए गए विचार दलगत राजनीति से हटकर मौलिक एवं भारतीय परिप्रेक्ष्य में प्रयुक्त होने वाले थे।

कश्मीर समस्या के सम्बन्ध में उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा था कि ‘कश्मीर जाएगा तो एक भूखण्ड नहीं जाएगा। हमारी धर्मनिरप्रेक्षता चली जाएगी, हमारी एकता चली जाएगी, हमारी वे मान्यताएं चली जाएंगी, जिन मान्यताओं के आधार पर भारत ने आजादी की लड़ाई लड़ी थी। जिन मान्यताओं के आधार पर महात्मा गांधी ने कहा था कि हम गरीब हो सकते हैं, लेकिन दुनिया को हम आध्यात्मिक नेतृत्व देने की शक्ति रखते हैं।’

(फाइल फोटो)