Iraqi Prime Minister Haider Al Abdali

मोसुल को हम जल्द मुक्त करा लेंगे : इराकी प्रधानमंत्री

बगदाद, 6 नवंबर | इराकी प्रधानमंत्री हैदर अल-आब्दी ने मोसुल शहर में घिर चुके इस्लामिक स्टेट (आईएस) के आतंकवादियों को चेतावनी कि यदि वह जिंदा रहना चाहते हैं तो अपने हथियार डाल दें। राज्य मीडिया ने रविवार को यह जानकारी दी। बीबीसी के मुताबिक, शहर के पूर्व के युद्ध मोर्चे पर गए हैदर अल-आब्दी ने कहा कि सरकारी सेनाएं पीछे नहीं हटेंगी और इन्हें खंडित नहीं किया जाएगा।

आब्दी ने मोसुल के लोगों से अपने संदेश में कहा, ” हम आपको जल्द आजाद करा लेंगे।”

शहर दो साल से ज्यादा समय से आईएस के नियंत्रण में है।

प्रधानमंत्री ने मीडिया से कहा, “मेरा आईएस को संदेश है कि यदि वे अपना जीवन बचाना चाहते है तो उन्हें अब अपने हथियार डाल देना चाहिए। “

सेना ने कहा कि सरकारी बलों ने शनिवार को कड़े प्रतिरोध के बावजूद मोसुल से करीब 15 किमी दक्षिण टिग्रिस नदी के पास हम्माम अल-अलील पर भी नियंत्रण कर लिया।

लेफ्टिनेंट जनरल राएद शाकिर जावदत ने कहा कि सुरक्षा बलों ने शहर के केंद्र पर नियंत्रण कर लिया है, लेकिन यह नहीं कहा कि आईएस आतंकवादियों को पूरी तौर पर बाहर कर दिया गया है।

मोसुल को नियंत्रण में लेने का सरकार का अभियान जारी रहेगा। इसके लिए सरकारी बल अल-जहरा सहित पूर्वी जिलों को साफ करने में जुटे हैं। सेना ने इस इलाके में शुक्रवार को प्रवेश किया।

मोसुल के उपग्रह चित्रों से पता चलता है कि आईएस लड़ाकों ने उत्तरी इराकी शहर के मुख्य मार्गो पर कई अवरोध लगा रखे हैं।

कंक्रीट अवरोधों और मलबों से कई मुख्य मार्गो को बंद किया हुआ देखा जा सकता है।     –आईएएनएस

(फाइल फोटो)