कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वाले के विरुद्ध सख्त कार्रवाई, योगी आदित्यनाथ

Police officers meetingउत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री  योगी आदित्यनाथ जी (Yogi Adityanath) ने  कहा कि कोई भी व्यक्ति यदि कानून व्यवस्था के साथ खिलवाड़ करने की कोशिश करेगा, तो उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाईकी जाएगी।

योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath))जी ने माननीय उच्चतम न्यायालय द्वारा अयोध्या प्रकरण (Supreme Court verdict on the Ayodhya issue) के सम्बन्ध में दिए जाने वाले फैसले के दृष्टिगत प्रदेशवासियों से अपील की है कि आने वाले फैसले को जीत-हार के साथ जोड़कर न देखा जाए।

योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath)ने कहा है कि यह हम सभी की जिम्मेदारी है कि प्रदेश में शान्तिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण को हर हाल में बनाए रखें। अफवाहों पर कतई ध्यान न दें।

मुख्यमंत्री  योगी आदित्यनाथ जी (Yogi Adityanath) ने शुक्रवार को कहा कि प्रशासन सभी की सुरक्षा व प्रदेश में कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए कटिबद्ध है।

कानून और व्‍यवस्‍था की स्थिति पर नज़र रखने के लिए प्रत्‍येक जि़ले में विशेष नियंत्रण कक्ष बनाया गया है।

इस बीच शुक्रवार की नमाज के बाद मुस्लिम धर्म गुरूओं ने मस्जि़दों से लोगों से अपील की कि वे अयोध्‍या मामले को लेकर आने वाले उच्‍चतम न्‍यायालय के फैसले मद्देनज़र शांति बनाए रखें।

इसके साथ ही राज्य की राजधानी लखनऊ में कानून और व्यवस्था की स्थिति पर उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh)  रिजर्व पुलिस लाइन  में शुक्रवार,  08 अक्टूबर 2019 को  पुलिस अधिकारियों की बैठक हुई।

एडीजी लखनऊ जोन और एसएसपी लखनऊ उसमें मौजूद थे।

डीजीपी, यूपी ओ पी सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश के हर जिले में कानून व्यवस्था और शांति बनाये रखने के लिए पहले से ही धारा 144 लगाई गई है।