Strike against Notbandi only a mere rumor : Govt

नोटबंदी के खिलाफ हड़ताल महज अफवाह : सरकार

नई दिल्ली, 15 नवंबर | वित्त मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि नोटबंदी के कारण कुछ वित्तीय संस्थाएं हड़ताल पर जानेवाली हैं, यह आधारहीन अफवाह है। मंत्रालय ने साथ ही कहा कि एटीएम को नए नोटों के अनुकूल बनाने की प्रक्रिया तेज करने के लिए तकनीकी टीमें बनाई जाएंगी। आर्थिक मामलों के सचिव शशिकांत दास ने कहा, “सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही अफवाहों पर ध्यान न दें कि कुछ संस्थाएं हड़ताल पर जा रही हैं। ऐसी अफवाहें 2015 से ही फैलाई जा रही हैं।”

दास ने यह बात प्रधानमंत्री द्वारा नोटबंदी के बाद वित्त मंत्रालय और भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के अधिकारियों के साथ दूसरी समीक्षा बैठक के बाद कही।

नकदी की कमी से निपटने के लिए दास ने कहा कि एटीएम को नए नोटो के अनुकूल बनाने के लिए तकनीकी दल गठित किए जा रहे हैं।

इससे पहले वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा था कि एटीएम को नए नोटों के अनुकूल करने में दो-तीन हफ्ते लगेंगे।

इसके साथ बैंक देश भर में माइक्रोएटीएम की तैनाती भी करने जा रहे हैं।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पुराने नोट के हस्तांतरण की निगरानी के लिए एक कार्यदल का गठन किया गया है।

दास ने लोगों को घबराने का कोई कारण नहीं है और बैंकों और डाकघरों में पर्याप्त नकदी है।          –आईएएनएस