Rail subway

मानव रहित रेल क्रॉसिंग पर सीमित ऊंचाई वाले सब-वे

Rail subway constructionसंबलपुर डिविजन ने सभी मानवरहित रेल क्रॉसिंग को समाप्‍त करने के उद्देश्‍य से पूर्व तट रेलवे ने सीमित ऊंचाई वाले 6  सब-वे (एलएचएस) को लांच किया है। इसे 5 जुलाई, 2018 को साढ़े चार घंटों की अल्‍प अवधि में पूरा किया  गया।

चार घंटे में एक एलएचएस का निर्माण ही अपने आप में एक उपलब्धि है। इस प्रकार यह निर्माण भारतीय रेल के इतिहास में एक मील का पत्‍थर साबित हुआ है।

सीमित ऊंचाई वाले 6  सब-वे का निर्माण न सिर्फ पूर्व तट रेलवे के संबलपुर डिविजन में बल्कि यह पूरे भारतीय रेल में अपनी तरह का पहला उदाहरण है।

इन सब-वे को लांच करने के साथ ही ओडिसा के कालाहांडी क्षेत्र में स्थित भवानीपटना-लंजीगढ़ सड़क खण्‍ड में 7 मानवरहित लेवल क्रॉसिंग गेट बंद कर दिए जाएंगे।

इन सब-वे को लांच करने में कई चुनौतियां थीं।  मानसून का मौसम होने के बावजूद संबलपुर डिविजन ने चुनौती को अवसर में बदल दिया और एक ही बार में 6 एलएचएस को लांच करने का कार्य पूरा किया।