1-2 महीने तक हड़ताल झेलने के लिए पर्याप्त कोयला भंडार : गोयल

नई दिल्ली, 1 सितम्बर | केंद्रीय कोयला व बिजली मंत्री पीयूष गोयल ने गुरुवार को कहा कि भंडार में इतना कोयला है कि अगर अगले दो महीने तक खनन गतिविधियां न हों, तो देश के विद्युत संयंत्रों द्वारा उत्पादन पर इसका कोई फर्क नहीं पड़ेगा। मंत्री ने कहा, “अगर अगले 50-60 दिनों तक कोयले का खनन न हुआ, तो भी हम विद्युत उद्योग को आश्वस्त कर सकते हैं कि उन्हें संयंत्र के संचालन के लिए निर्बाध कोयला आपूर्ति जारी रहेगी।”

केंद्रीय व्यापार संगठनों द्वारा दो सितंबर को आहूत राष्ट्रव्यापी हड़ताल के मद्देनजर सरकार का यह बयान सामने आया है।

गोयल ने सरकारी कोयला खनन कंपनी कोल इंडिया के कर्मचारियों के भी हड़ताल में शामिल होने की संभावना के संदर्भ में मुंबई में एक सम्मेलन में कहा, “देश के पास पर्याप्त मात्रा में कोयला भंडारण है।”

उल्लेखनीय है कि देशभर में विभिन्न क्षेत्रों के 10 लाख से अधिक कर्मचारियों की योजना शुक्रवार को हड़ताल पर जाने की है।

व्यापार संगठनों की मांगों में अखिल भारतीय जन वितरण प्रणाली के माध्यम से महंगाई कम करने, श्रम कानून लागू करने, सभी कर्मचारियों को यूनिवर्सल सोशल सिक्योरिटी कवर तथा सरकारी कंपनियों व बैंकों का विनिवेश बंद करना शामिल है।         –आईएएनएस