रिलायंस जियो ऑफर : साल के अंत तक कॉल, डाटा व रोमिंग मुफ्त

मुबंई, 1 सितंबर | सभी अटकलों पर विराम लगाते हुए रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष मुकेश अंबानी ने गुरुवार को कहा कि रिलायंस जियो का वाणिज्यिक संचालन 31 दिसंबर से शुरू हो जाएगा। कंपनी ने ग्राहकों को आर्कर्षित करने के लिए कई मुफ्त उपहारों की पेशकश की। कंपनी के 42वें वार्षिक आम बैठक को संबोधित करते हुए रिलायंस अध्यक्ष ने यह जानकारी दी।

अंबानी की मेजबानी में की गई इस पेशकश के तहत 5 सितंबर से शुरू होकर 31 दिसंबर तक जियो के एप बुटीक पर सभी सेवाएं मुफ्त में उपलब्ध रहेंगी।

कहा गया है कि जियो मार्च, 2017 तक भारत की जनसंख्या के 90 फीसद तक पहुंच बना लेगा।

न्यू हैंडसेट्स (एलवाईएफ) की शुरुआत 2,999 रुपये से होगी। रोमिंग शुल्क नहीं लेगेंगे।

साथ ही दूसरे संचालकों की 250 रुपये प्रति जीबी डाटा की बजाय जियो 50 रुपये प्रति जीबी (बेस रेट) पर डाटा उपलब्ध कराएगा।          –आईएएनएस