हिमाचल प्रदेश का सुगम केन्द्र : एक ही छत के नीचे अनेक सुविधाएं

शिमला, 12 जून (जनसमा)। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने सोमवार को यहां वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा कांगड़ा ज़िले के धर्मशाला स्थित उपायुक्त कार्यालय में आधुनिक सुगम केन्द्र का लोकार्पण किया।

उन्होंने कहा कि इस केन्द्र से लोगों को सभी प्रकार की राजस्व सुविधाएं, ड्राईविंग लाईसेंस, वाहनों का पंजीकरण, शस्त्र लाईसेंस, हिमाचली प्रमाण-पत्र के अलावा जाति व आय प्रमाण-पत्र इत्यादि बनाने की सुविधा उपलब्ध होगी।

200 आगुंतकों की क्षमता वाला यह सुगम केन्द्र पूरी तरह से वातानुकूलित होने के साथ-साथ यहां आगुंतकों को टोकन प्रणाली भी उपलब्ध होगी। लोगों की सुविधा के लिए प्रदेश के सभी उपमण्डलों में सुगम केन्द्र खोले गए हैं, ताकि लोगों को एक ही छत के नीचे अनेक प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध हो सके।

यह एक अच्छी पहल कही जा सकती है क्योंकि भागदौड़ भरी जिंदगी में समय का बहुत महत्व है और ड्राईविंग लाईसेंस, वाहनों का पंजीकरण, शस्त्र लाईसेंस बनाने जैसी सुविधाएं जब एक ही जगह पर मिल जाएं तो  काफी समय बच सकता है।