सुषमा ने जॉन केरी से मुलाकात की

नई दिल्ली, 30 अगस्त | विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने भारत-अमेरिका के बीच रणनीतिक व वाणिज्यिक वार्ता से पहले मंगलवार को अमेरिका के विदेश मंत्री जॉन केरी से मुलाकात की। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने ट्वीट किया, “विदेश मंत्रालय ने दूसरे रणनीतिक व वाणिज्यिक वार्ता के लिए जॉन केरी की अगवानी की।”

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और अमेरिका के विदेश मंत्री जॉन केरी दूसरे भारत-अमेरिका रणनीतिक एवं वाणिज्यिक वार्ता का प्रतिनिधित्व करेंगे। इस दौरान पिछली बार बैठक में लिए गए फैसलों की समीक्षा की जाएगी और सहयोग के नए क्षेत्रों का चुनाव किया जाएगा।

भारत तथा अमेरिका ने मंगलवार सुबह रणनीतिक व वाणिज्यिक वार्ता के आर्थिक चरण की शुरुआत की। वाणिज्य मंत्री निर्मला सीतारमन ने अमेरिका इंक को ‘मेक इन इंडिया’ पहल में शामिल करने के लिए कहा।

सीतारमण ने पहले सह-अध्यक्ष तथा अमेरिकी वाणिज्य मंत्री पेनी प्रिजकर से मुलाकात की, जिसके बाद उन्होंने भारत-अमेरिका सीईओ फोरम की अध्यक्षता की। टाटा संस के अध्यक्ष सायरस मिस्त्री तथा हनीवेल के अध्यक्ष दवे कोटे ने सह-मेजबानी की।

इस वार्ता को दोनों देशों के लिए सर्वाधिक व्यापक तंत्र बताते हुए विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने कहा कि सह-अध्यक्षों का दोनों पक्षों के उच्चस्तरीय, अंतर-एजेंसी प्रतिनिधिमंडल के साथ विचार-विमर्श होगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने 2015 में भारत, अमेरिका संबंधों को रणनीतिक एवं वाणिज्यिक वार्ता के जरिए बढ़ाने का फैसला किया था।         –आईएएनएस