Tribute _ Sushma

सुषमा स्वराज को विश्व के अनेक शासकों और प्रमुखों ने श्रद्धांजलि दी

पूर्व विदेश मंत्री (former External Affairs Minister)  सुषमा स्वराज (Sushma Swaraj) के निधन पर विश्व के अनेक शासकों, राजनेताओं और  प्रमुखों ने  ट्वीट किये,  शोक सन्देश (condolence message) भेजे और  श्रद्धांजलि (Tribute)  दी ।

सुषमा स्वराज के अचानक देहांत के बाद दुनियाभर के उनके प्रशंसक और उन्हें जानने वाले सदमे में हैं।

संयुक्‍त राष्‍ट्र महासभा अध्यक्ष (President of UN General Assembly) मारिया फर्नांडा एस्पिनोसा गार्सेस (María Fernanda Espinosa Garcés ) ने पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्‍वराज (Sushma Swaraj)  के निधन पर श्रद्धांजलि दी है।

एक ट्वीट में उन्‍होंने कहा कि सुषमा स्वराज एक असाधारण महिला और ऐसी नेता थीं, जिन्‍होंने अपना पूरा जीवन लोगों की सेवा में लगा दिया।

गार्सेस ने कहा कि सुषमा स्‍वराज (Sushma Swaraj )  से उनकी मुलाकात भारत यात्रा के दौरान हुई थी और वे उन्हें जीवनभर याद आएंगी।

बांग्लादेश (Bangladesh)

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज (Sushma Swaraj )  के निधन पर गहरा सदमा और दुख व्यक्त किया है।

लंदन से एक शोक संदेश में शेख हसीना ने कहा कि उनकी मृत्यु से बांग्लादेश ने एक अच्छा दोस्त खो दिया है। द्विपक्षीय संबंधों को नई ऊंचाई पर ले जाने में उनके योगदान को बांग्लादेश हमेशा याद रखेगा।

नेपाल (Nepal) के प्रधानमंत्री

नेपाल के प्रधानमंत्री के.पी. शर्मा ओली ने  एक ट्वीट में  कहा कि उन्‍हें सुषमा स्‍वराज (Sushma Swaraj)  के देहांत के समाचार से गहरा धक्‍का लगा है।

प्रधानमंत्री ओली ने  भारत और भारत की जनता तथा शोक संतप्‍त परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्‍यक्‍त की।

ओली ने बताया कि श्रीमती स्‍वराज उन्‍हें प्‍यार से भाई कहकर बुलाती थीं।

नेपाल के विदेश मंत्री प्रदीप कुमार ग्‍यावाली ने भी श्रीमती स्‍वराज के निधन पर दुख व्‍यक्‍त किया है।

अपने ट्वीट में उन्‍होंने कहा कि वे श्रीमती स्‍वराज के असमय निधन से बहुत दुखी हैं। ग्‍यावाली ने बताया कि श्रीमती स्‍वराज के विदेश मंत्री रहते हुए उन्‍होंने भारत और नेपाल के संबंध मजबूत करने में मिलकर काम किया।

पूर्व प्रधानमंत्री और नेपाली कांग्रेस के अध्‍यक्ष शेर बहादुर देउबा ने श्रीमती स्‍वराज के निधन पर शोक व्‍यक्‍त किया है।

अफगानिस्तान(Afghanistan)

अफगानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति हामिद करजई (Hamid Karzai) ने एक ट्वीट में कहा कि बहन जी सुषमा स्वराज (Sushma Swaraj )  के निधन के समाचार से उन्हें बहुत दुख हुआ है।

उन्होंने सुषमा स्वराज को बड़ी नेता, महान वक्ता और जन-जन से जुड़ी व्यक्ति बताते हुए भारत के लोगों तथा सुषमा स्वराज (Sushma Swaraj) के परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की।

मालदीव

मालदीव के विेदेश मंत्री अब्दुल्ला शाहिद ने  सुषमा स्वराज (Sushma Swaraj)  को असाधारण राजनेता, अद्वितीय राजनयिक और बहुत मिलनसार बताया।

अब्दुल्ला शाहिद ने कहा कि सुषमा स्वराज मालदीव और भारत के बीच नए मैत्री संबंधों की प्रमुख शिल्पकार थीं।

कनाडा

कनाडा के पूर्व प्रधानमंत्री स्टीफन हार्पर ने एक ट्वीट में कहा कि सुषमा जी ने भारत की जनता की लंबे समय की समर्पित सेवा से जुड़ी अपनी विभिन्न भूमिकाएं बुद्धिमत्ता, गर्मजोशी और पूरी क्षमता के साथ निभाईं।

फ्रांस

भारत में फ्रांस के राजदूत एलेक्जेंड्रे जीग्लर ने एक ट्वीट में भारत और फ्रांस के बीच संबंधों को मजबूत बनाने में महत्वपूर्ण योगदान के लिए सुषमा स्वराज (Sushma Swaraj)  की सराहना की।

उन्होंने कहा कि सुषमा स्वराज भारत की सर्वाधिक सम्मानित नेताओं में से एक थीं और उन्होंने देश के लोगों की सेवा के लिए बहुत ही समर्पण भाव के साथ काम किया।