Sushama in Wuzhen

चीन में सुषमा ने JeM के पुलवामा आतंकी हमले का मुद्दा उठाया

रूस, भारत, चीन के विदेश मंत्रियों की   बैठक में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने बुधवार सुबह चीन के वुहेन में चीनी विदेश मंत्री वांग यी के साथ जम्मू-कश्मीर में हुए JeM द्वारा  पुलवामा  में किये गएआतंकी हमले का मुद्दा उठाया।

रूस, भारत, चीन आरआईसी के विदेश मंत्रियों की बैठक के मौके पर आयोजित बैठक के दौरान अपनी प्रारंभिक टिप्पणी में श्रीमती स्वराज ने कहा कि वह ऐसे समय में चीन का दौरा कर रही हैं जब भारत में शोक और आक्रोश है।

पुलवामा में भारतीय सुरक्षा बलों पर हुए हमले को बदतर बताते हुए विदेश मंत्री ने कहा हमले को पाकिस्तान स्थित और समर्थित आतंकवादी संगठन जैश-ए- मोहम्मद JeM ने अंजाम दिया।

  में  श्रीमती स्वराज ने यह भी कहा संयुक्त राष्ट्र और अन्य देशों द्वारा जेएम JeM पर प्रतिबंध लगा दिया गया है और यह हमला पाकिस्तान द्वारा आतंकवादी समूह और उसके नेताओं को प्रदान की गई अभद्रता और कवर का प्रत्यक्ष परिणाम है।

उन्होंने वांग से यह भी कहा कि यह इस साल की उनकी पहली मुलाकात है और इसलिए दोनों पक्षों के लिए द्विपक्षीय संबंधों का जायजा लेने और सहयोग के लिए आगे आने का उचित समय है।

श्रीमती स्वराज   में अपने रूसी समकक्ष सेर्गेई लावरोव से मिलने वाली हैं।