J Jayalalithaa

तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता नहीं रहीं

चेन्नई, 6 दिसंबर (जस)। भारतीय राजनीति के अत्यधिक प्रभावशाली नेताओं में से एक तमिलनाडु की मुख्यमंत्री और ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआईएडीएमके) की नेता जयललिता  नहीं रहीं। वे 68 वर्ष की थीं। उनका जन्म 24 फरवरी, 1948 को तत्कालीन मैसूर राज्य के मांड्या तालुका में हुआ था, जो अब कनार्टक में है।

जयललिता को रविवार शाम को हृदयाघात होने के बाद बेहद नाजुक हालत में चेन्नई के अपोलो अस्पताल में भर्ती करा गया था। डाक्टरों की टीम उनके उपचार में निरंतर लगी रही किंतु उन्हें बचाया नहीं जा सका।

तमिलनाडु की 6 बार मुख्यमंत्री रहीं जयललिता ने पहली बार 24 जून, 1991 को तमिलनाडु की दूसरी महिला मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण की थी। उनका यह कार्यकाल 12 मई, 1996 को समाप्त हुआ। बाद में 2001, 2002, 2006, 2011 और 2015 में मुख्यमंत्री बनीं।

तमिलनाडु के प्रसिद्ध अभिनेता एम.जी. रामचंद्रन, जो एमजीआर के नाम से भी जाने जाते थे, जब तमिलनाडु के मुख्यमंत्री बने तो उन्होंने जयललिता को राजनीति में आने के लिए प्रेरित किया। स्वयं जयललिता एक समय तमिल सिनेमा की विख्यात अभिनेत्री रही हैं और उन्होंने अनेकों फिल्मों में काम किया।

एमजीआर के समय वे 1984 से 1989 तक राज्यसभा की सदस्य भी रहीं। एमजीआर के देहांत के बाद उन्होंने उनके राजनीतिक वारिस के रूप में काम संभाला लेकिन मुख्यमंत्री का पद जानकी रामचंद्रन के पास रहा।

तमिल सिनेमा में जयललिता की फिल्मी कैरियर की शुरूआत सी.वी. श्रीधर के निर्देशन में 1965 में बनी फिल्म ‘वेन्नीरा अड़ई’ थी। तेलुगु सिनेमा की उनकी पहली फिल्म थी ‘मनुशुुनु ममाथालू’ और उस फिल्म के हीरो थे दक्षिण के विख्यात अभिनेता स्व. ए. नागेश्वर राव। जयललिता की अंतिम रिलीज फिल्म 1980 में तेलुगु फिल्म ‘नायकुडू विनायकुडू’ थी जिसके हीरो भी ए. नागेश्वर राव थे।

तमिल सिनेमा की वे पहली हिरोइन थीं जिसने फिल्म में स्कर्ट पहना था। 1968 में आई हिन्दी फिल्म, जिसके हीरो धर्मेन्द्र थे और हीरोइन जे. जयललिता थीं। वह फिल्म थी ‘इज्जत’। उन्होंने अपने कैरियर में 1965 से 73 तक एमजी रामचंद्रन के साथ 28 बाॅक्स आॅफिस हिट फिल्में दीं। 1966 के एक वर्ष में उन्होंने 11 सफल फिल्में दीं।

अपनी फिल्मी कैरियर में उन्होंने दक्षिण के सिनेमा को ही नहीं बल्कि हिन्दी सिनेमा को भी प्रभावित किया। राजनीति में आने के बाद उनके करोड़ों फैन और अनुयायी बने जिन्हें उनके देहांत से भारी धक्का पहुंचा।