Tejashwi

बंद कमरे में तेजस्वी ने नीतीश के साथ बातचीत की

पटना, 18  जुलाई (जनसमा)।  बिहार की महागठबंधन सरकार में खिचड़ी किस तरह पक रही है यह अभी तक पता नही चला है किन्तु जानकारी के अनुसार तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार के साथ आधे घंटे से कुछ अधिक समय तक बंद कमरे में बातचीत की।
बातचीत का ब्यौरा मीडिया को नहीं दिया गया है।

मंगलवार की शाम निर्धारित कार्यक्रम में अनुसार मंत्रिमंडल की बैठक हुई, जिसमें 17 एजेंडों को स्वीकृति दी गई। मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में तेजस्वी सहित राजद के सभी मंत्रियों ने भाग लिया।

ऐसा समझा जाता है कि सीबीआई द्वारा भ्रष्टाचार के मामले में आरोपी बनाए जाने के बाद तेजस्वी यादव और नीतीश कुमार की यह पहली मुलाकात है।

सीबीआई ने सात जुलाई को पटना सहित देशभर के 12 स्थानों पर छापेमारी की थी। यह मामला वर्ष 2004 का है, जब लालू प्रसाद देश के रेलमंत्री थे और तेजस्वी की उम्र 14 साल थी। आरोप है कि उन्होंने रेलवे के दो होटल को एक निजी कंपनी को लीज पर दिलाया और उसके एवज में उन्हें पटना में तीन एकड़ जमीन दी गई।