मुंबई में 5,000 से ज्यादा डॉक्टर बीमारियों की जांच करेंगे

मुंबई, 26 जनवरी | दुनिया के सबसे बड़े मेडिकल कैंप में मुंबई में 5,000 से ज्यादा डॉक्टर और 20,000 से ज्यादा पैरामेडिकल स्टॉफ और स्वयंसेवक जुटेंगे। यहां किडनी, आंख-कान-गला, एचआईवी और कैंसर जैसी अनेक बीमारियों की जांच और इलाज की जाएगी।

इस कैंप का आयोजन शहर की आर. के. एचआईवी एड्स रिसर्च एंड केयर सेंटर ने किया है। संस्था ने बताया कि इस मौके पर 6,000 करोड़ रुपये की प्रधानमंत्री जीवन सुरक्षा योजना (पीएमजेएसवाई) वितरित की जाएगी, जिसके लिए तीन लाख से ज्यादा लोग पहले ही पंजीकरण करा चुके हैं।

यह मेडिकल कैंप 19 फरवरी को बांद्रा कुर्ला कांप्लेक्स के एमएमआरडीए (मुंबई महानगर क्षेत्रीय विकास प्राधिकरण) मैदान आयोजित किया जाएगा। आयोजकों से सरकारी योजना के तहत मुफ्त सर्जरी के लिए 52 अन्य अस्पतालों के साथ करार किया है।

आर. के. एचआईवी एड्स रिसर्च एंड केयर सेंटर के अध्यक्ष धर्मेद्र कुमार ने बताया, “कम आय वर्ग के लोग गरीबी के कारण इलाज से वंचित हैं। इसलिए हमने आम जनता की मदद के लिए इसका आयोजन किया है। इस मौके पर कुल 50,000 चश्मे वितरित किए जाएंगे।”

कुमार ने यह भी कहा कि वे इस पहल को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड्स में दर्ज कराने की कोशिश करेंगे।

–आईएएनएस