Rain & Snowfall

जम्मू एवं कश्मीर में बारिश, बर्फबारी के नए दौर के आसार

जम्मू/श्रीनगर, 4 फरवरी | जम्मू एवं कश्मीर में शुक्रवार रात के तापमान में सुधार का क्रम जारी रहा। मौसम विभाग ने छह फरवरी तक बारिश और बर्फबारी के एक और दौर की संभावना जाहिर की है।

मौसम विभाग के एक अधिकारी ने कहा, “शनिवार को श्रीनगर में न्यूनतम तापमान 1.0 डिग्री सेल्सियस और जम्मू में 10.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।”

मौसम विभाग के अनुसार, “लेह के न्यूनतम तापमान में भी सुधार हुआ है। यहां न्यूनतम तापमान शून्य से 4.6 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया।”

अधिकारी ने कहा, “गुलमर्ग का न्यूनतम तापमान शून्य से 4.4 डिग्री नीचे दर्ज किया गया।”

मौसम विभाग के अनुसार, एक और पश्चिमी विक्षोभ राज्य की और बढ़ रहा है और यह शनिवार रात से छह फरवरी तक सक्रिय रहेगा।

अधिकारी ने कहा, “जम्मू क्षेत्र में व्यापक बारिश होगी और घाटी के मैदानी इलाकों में हल्की बर्फबारी होगी।”

इस दौरान राज्य के ऊंचे इलाकों में भारी बर्फबारी होने की संभावना है।–आईएएनएस