तमिलनाडु : जल्लीकट्टू को वैध बनाने वाला विधेयक पारित

चेन्नई, 23 जनवरी | तमिलनाडु विधानसभा ने सोमवार को प्रदेश के लोकप्रिय पारंपरिक खेल जल्लीकट्टू को वैधता प्रदान करने वाले विधेयक को पारित कर दिया। यह विधेयक अध्यादेश का स्थान लेगा। जल्लीकट्टू के राज्य में सुचारु रूप से आयोजित होने के वास्ते शनिवार को अध्यादेश लाया गया था, जिसमें पशु क्रूरता निवारक अधिनियम में संशोधन किया गया था।

उल्लेखनीय है कि जल्लीकट्टू रविवार को राज्य के विभिन्न हिस्सों में आयोजित किया गया था, जिसमें हजारों लोगों ने हिस्सा लिया। इस दौरान हालांकि दो लोगों की मौत हो गई।

यह खेल पुडुकोट्टई, त्रिची और ईरोड जिलों में आयोजित किया गया, जबकि कोयंबटूर में बैलगाड़ी दौड़ आयोजित की गई थी।

इस खेल पर सर्वोच्च न्यायालय ने मई 2014 में प्रतिबंध लगा दिया था।

–आईएएनएस